Breaking News

मनेद्रगढ़,@क्या सत्ता के संरक्षण में नागपुर क्षेत्र में पैदा हो रहे हैं नए-नए कोयला चोर?

Share


-रवि सिंह-
मनेद्रगढ़,26 मई 2025 (घटती-घटना)। नागपुर क्षेत्र में इन दिनों सत्ता के कथित संरक्षण में एक नए शातिर चोर का उदय हुआ है,जो पूरे इलाके में अवैध उत्खनन कर कोयला बेचने के लिए बड़ी तेजी से चर्चित हो गया है बताया जाता है कि पिछले कांग्रेस सरकार के दौर में स्थानीय नेताओं के खासम खास कहे जाने वाले अंकित राय को अंततः नागपुर हाईवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,जो कल तक कांग्रेस पार्टी का कम खास बना था सत्ता बदलते ही वह भाजपा के नेताओं के गोदी में आ बैठा है अब वह प्रतिदिन लगभग 40 से 50 टन कोयला उत्तर प्रदेश एवं रायपुर की तरफ भेजने का काम शुरू कर दिया है लगभग पिछले 3 महीने में 100 से 150 ट्रक कोयला बिलासपुर रायपुर सहित बाहरी प्रदेशों में भेजा जा रहा है ज्ञात कि नागपुर क्षेत्र में पूर्व से ही बड़ी मात्रा में कोयला खरीदी बिक्री के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से काफी लोग मौजूद है,जो स्थानीय कारोबारियों से फर्जी बिल बिल्टी रॉयल्टी पर्ची लेकर कोयले को बड़े पैमाने में खफाया जा रहा है इस बड़े काम को अंजाम देने का काम इस शातिर आरोपी अंकित और उसके सहयोगी द्वारा लगातार किया जा रहा है।
विदित हो की नागपुर क्षेत्र में पिछले 5-6 साल से बड़ी मात्रा में कोयला उत्खनन और परिवहन का खेल चल रहा है अमृत धारा हर्रा महाराजपुर आदि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में कोयला ऊपरी सतह में देखने को मिल रहा है जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा कभी कभार अपने घरेलू इस्तेमाल के लिए बोरियों में साइकिलों में भरकर लाया जाता था, ग्रामीण जनों को इस तरह से कोयला लाता देख यह चोर अपना शातिर दिमाग लगाकर एक जेसीबी खरीद ली और ट्रैक्टर खुद का और किराया पर लगाकर स्थानीय ईट भट्टो में कोयला सप्लाई करने लगा,पिछले वर्ष इसी तरह का कार्य करने के दौरान सेमरा का एक युवक इसके ट्रैक्टर के चपेट में आ गया था और आकस्मिक मौत का शिकार हो गया था प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उस रात ट्रैक्टर में कोयला भरा था वह अवैध उत्खनन कर स्थानीय भट्ठे में ले जा रहा था लेकिन सेटिंग बाज़ पुलिस जिसको पूरे अपने अवैध कारनामे को अनजाम देने के लिए लाखों रुपए महीना देता है उनसे मिल जुल कर उक्त दुर्घटना घटित ट्रैक्टर में रेत लोड होना बताकर मामले को दबा दिया गया इसी घटना के बाद इसका मन बढ़ गया अब यह मनमाने तरीके से कोयले के अवैध उत्खनन सहित रेता ईंट एवं जमीन खरीदी बिक्री का कार्य अवैध तरीके से धड़ल्ले से कर रहा है। उत्तर प्रदेश सहित रायपुर के कोयला व्यवसाईयों के संपर्क में आकर सीधे ग्रामीण क्षेत्र से कोयला निकालकर बिलासा पुर रायपुर उत्तर प्रदेश और भेजने का काम शुरू कर दिया है जिसमें सत्ता पक्ष के नेताओं का लगातार उसे सहयोग मिल रहा है पिछले तीन दिनों से इसकी एक गाड़ी जप्त की गई थी जिसे स्थानीय नेताओं के बीच बचाव के बाद छुड़वा दिया गया था मात्र 8 टन कोयला जप्त दिखाया गया है जबकि प्रत्यक्ष सदस्यों के मुताबिक या कोयला ट्रैक्टर में लोड था स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस अंकित राय को पूरी तरह से बचाने का काम किया है, यह खबर जब उड़ी तो कुछ पब्लिक कार भी चौकी के इर्द-गिर्द मंडराने लगे जिन्हें कुछ-कुछ हजार रुपए देकर मैनेज किए जाने की भी खबर है, खबर यह भी आ रही है कि भाजपा की जिला अध्यक्ष भी इसी क्षेत्र में निवास करती हैं वे इन चोरों के कूरकर्मों के वे खिलाफ हैं, उनके और उदल जायसवाल के प्रयास से ही या चोर गिरफ्तार हुआ है ऐसी खबर आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार भाजपा यहां दो भागों में बाटी है एक स्थानीय दबंग नेता इन चोरों को संरक्षण दे रहा है वही संगठन और उनके सहयोगी लगातार ऐसी घटनाओं का विरोध कार्रवाई करने में अपना प्रयास कर रहे हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@जहरीले जीव के काटने से बालिका की मौत

Share अंबिकापुर,28 मई 2025 (घटती-घटना)। ईंट भट्ठा में काम करने वाले परिवार की नाबालिग पुत्री …

Leave a Reply