- क्या कांग्रेस छोड़ने के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बढ़ाया युवा नेता का कद?
- कहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में जाकर चुनाव के समय किसी पार्टी के लिए सेतु या पुल बनेंगे युवा नेता?
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल होते ही युवा नेता निलेश पाण्डेय का क्या ओहदा सातवें आसमान पर है?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,26 मई 2025 (घटती-घटना)। राजनीति का ऊँट कभी भी किसी भी तरफ करवट बदल सकता है,अक्सर ऐसा राजनीति में देखा गया है, एक बार फिर ऐसा है एक वाकया इस समय एक युवा नेता निलेश पाण्डेय के साथ भी देखा जा रहा है,कांग्रेस जब सत्ता में थी उस समय इन्होंने उस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अब वह सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ताधारी पार्टी के साथ तो नहीं पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में अब शामिल हो गए हैं और अब वह हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं,मतलब कि वह इस पार्टी में आने के बाद लंबी उड़ान भर रहे हैं हाल फिलहाल में उन्होंने अपनी नई जिसमें वह गए हैं उस पार्टी के बड़े नेताओं के साथ हवाई जहाज से हैदराबाद का दौरा भी किया था बड़े नेताओं का इनको तवज्जो भी मिल रहा है पर सवाल यह है कि क्या कांग्रेस में इन्हें वह तवज्जो नहीं मिल पा रही थी क्या बड़े नेता इन्हें नहीं समझ पा रहे थे जहां आज यह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल होने के बाद हवाई जहाज पर चढ़कर सफर कर रहे हैं उस समय तो उनकी स्थिति कांग्रेस में इससे भी बदतर थी जब यह सत्ताधारी दल के युवा नेता थे अब क्या यह इस पार्टी में अपने आप को पूरी तरीके से स्थापित कर लेंगे या फिर कुछ समय के बाद इस पार्टी को भी अलविदा कह देंगे? वैसे इस नेता में काफी सारी खूबियां है कहीं पर भी यह फिट बैठ जाते हैं इनकी बातों में भी वह जादू है कि बड़े-बड़े नेता भी इनकी बातों में आ जाते हैं।
युवा नेता नीलेश की गोंडवाना में एंड्री धमाकेदार नजर आ रही है
कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले युवा नेता नीलेश पाण्डेय ने कांग्रेस पार्टी में घोषित रूप से पुनः वापसी नहीं की भले ही उनका नाता पार्टी से बना रहा था तब लेकिन हाल ही में उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज की है जो उनकी धमाकेदार एंट्री मानी जा रही है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हुए नीलेश पाण्डेय कम समय में ही पार्टी स्तर पर काफी प्रसिद्ध भी हुए हैं। नीलेश पाण्डेय काफी प्रतिभाशाली हैं यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा चाहे वह कांग्रेस के हिसाब से देखा जाए यह फिर गोंडवाना के हिसाब से…
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सर्व समाज को लेकर बनाना चाह रही है अपनी रणनीति,नीलेश पाण्डेय की पार्टी में उपस्थिति उसका उदाहरण?
हाल फिलहाल में यह देखने को मिला है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सर्व समाज की तरफ रुख करती नजर आ रही है,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में हाल फिलहाल में कई समाज के लोगों की उपस्थिति देखने को मिल रही है,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सर्व समाज की तरफ यह रुख सत्ता की तरफ उसका बढ़ता नया कदम माना जा रहा है,अब क्या निलेश पाण्डेय उसी हिसाब से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हुए हैं, वैसे यदि नीलेश पाण्डेय जैसे युवा नेता ऊर्जावान नेता का साथ इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिलता रहा तो वह जरूर आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी यह कहना गलत नहीं होगा।