कोरिया,26 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के झोराघाट में हजारों लोगों की भीड़ और शराबखोरी के साथ हो-हंगामा करने की खबर के बाद कटघोरा पुलिस ने की कार्यवाही । जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने पिकनिक स्पॉट झोराघाट में निरीक्षण कर मनचले व असमाजिक तत्वों की बदमासी को काबू में किया। पुलिस ने हुड़दंग करने वाले और बिना नंबर की गाडि़यों पर की कार्यवाही , साथ ही साइलेंसर आवाज करने वाली गाडि़यों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस की मंशा है कि पिकनिक स्थलों पर आमजन बिना किसी परेशानी के पिकनिक मना सकें। पुलिस की इस कार्यवाही से मनचले और असमाजिक तत्वों में मच गया हड़कंप। पुलिस द्वारा आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रखने की बात कही गई जिससे झोराघाट जैसे पिकनिक स्थलों पर शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने आमजन से अपील की है कि वे पुलिस की कार्यवाही में सहयोग करें और किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
