

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर किया हमला
रायपुर,25 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की झीरम घाटी में हुए भयावह नक्सली हमले की आज 12 वीं बरसी है। इस दिल दहला देने वाली घटना में कांग्रेस के 27 नेताओं की जान गई थी। लेकिन 12 साल बाद भी मामले की जांच अधूरी है, जिस पर लगातार राजनीतिक बयानबाज़ी होती रही है। इस कड़ी में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने एक बार फिर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस राजनीति से मतलबःअजय चंद्राकर
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि झीरम हमले में मारे गए नेताओं को वह श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी को न तो न्याय में रुचि है, न ही जांच में उन्हें सिर्फ राजनीतिक लाभ की चिंता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, भूपेश बघेल जब तक राजनीति में रहेंगे, तब तक झीरम का नाम लेकर राजनीति करते रहेंगे।
नक्सल उन्मूलन ही हो रहा है प्राकृतिक न्याय
चंद्राकर ने कहा कि जिन नेताओं की झीरम में जान गई, उन्हें आज भी न्याय नहीं मिल पाया है। लेकिन नक्सल विरोधी अभियान से कुछ हद तक ‘प्राकृतिक न्याय’ जरूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न्याय देने के बजाय इस मुद्दे को बार-बार राजनीतिक मंच पर भुनाया है।
कांग्रेस का घर वापसी अभियान भी दिखावा
विधायक चंद्राकर ने कांग्रेस में लौटने वाले नेताओं की खबरों पर भी तंज कसते हुए कहा कि ऑपरेशन लोनवर्राटू जैसा घर वापसी अभियान अब ठंडे बस्ते में चला गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्थायित्व नहीं है कभी अभियान शुरू होता है, तो कभी बंद हो जाता है। उन्होंने तंज करते हुए कहा, अगर मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस में कोई वजूद नहीं है, तो बाकी की बात ही छोड़ दीजिए।
बस्तर की सड़कों पर स्केटिंग करें कांग्रेस:चंद्राकर
कांग्रेस द्वारा कल से शुरू हो रही ‘न्याय पदयात्रा’ को लेकर भी चंद्राकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा, अब बस्तर की सड़कें बहुत अच्छी बन गई हैं, कांग्रेस को पदयात्रा के बजाय स्केटिंग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अभियानों से कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है।
झीरम हमले की 12 वीं बरसी पर कांग्रेस ने मनाया शहादत दिवस
झीरम घाटी नक्सली हमले की 12 वीं बरसी पर कांग्रेस ने शहादत दिवस के रूप में याद करते हुए अपने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि ठीक से जांच नहीं कराई।
कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेताओं के साथ मीडिया से चर्चा में कहा कि झीरम घाटी घटना को 12 साल हो गए। कांग्रेस ने तमाम प्रथम पंक्ति के नेताओं को खोया है। आज सभी को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया है।उन्होंने कहा कि जिन्होंने सरेंडर किया, उनसे कोर्ट के आदेश के बाद भी पूछताछ नहीं हुई। एनआईए की जांच का स्तर इससे समझा जा सकता है। जितने लोग वहां गए थे, जिनको गोलियां लगी, उनसे पूछताछ तक नहीं की गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि 6 महीने के अंदर सभी जेल के अंदर होंगे। हमारी सरकार में हमने मांग की हमें जांच करने दी जाए। इसमें कोई संज्ञान नहीं आया। आज-कल एजेंसियां एक ही विषय में जांच कर रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur