कोरबा,@मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले 12 बुलेट चालकों से 27 हजार का अर्थदंड वसूला गया

Share

कोरबा,25 मई 2025 (घटती-घटना)। यातायात पुलिस विभग ने दुपहिया गाड़ी चलाने वालों को समझाईस देते हुए कहा है कि अनावश्यक साइलेंसर में बदलाव ना करें और ना ही इसका उपयोग करें। पुलिस ने अभियान के तहत 12 बुलेट मोटर साईकल से मोडिफाइड साइलेंसर हटाने के साथ साइलेंसर को जत कर लिया,साथ ही उनके चालकों पर 27600 का जुर्माना भी लगाया गया। जानकारी के अनुसार आम लोगों ने शिकायत की थी कि ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग होने से कानों पर बुरा असर पड़ रहा है। इनके जरिए निकाली जा रही पटाखा और कर्कश आवाज आवागमन में बाधक बन रही है। इसके चलते दुर्घटना घटित होने की संभावना भी बढ़ रहे हैं। अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थान स्तर पर 12 बुलेट गाड़ी से मोडिफाइड साइलेंसर हटाए । बताया गया कि इन मामलों में संबंधित लोगों पर 27600 का अर्थदंड लगाया गया हैं। यातायात पुलिस ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही। उल्लेखनीय हैं की 3 दिन पहले ही जिला यातायात पुलिस ने 17 गाडियों को जत कर उन पर अर्थदंड लगाया था। पुलिस द्वारा बताया गया कि लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने के बावजूद नहीं मानने पर कार्यवाही की जा रही हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply