- आखिर ग्राम पंचायत बरदिया के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण क्यों हैं ग्राम पंचायत सचिव परेशान?
- काफी सुर्खियों में रहते हैं शाहिद खान ग्राम पंचायत सचिव…निर्माण में करते हैं बड़े स्तर पर गड़बड़ी
-रवि सिंह-
कोरिया,25 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के वैसे तो सभी ग्राम पंचायत सचिव अपने कार्यप्रणाली और आय से अधिक संपत्ती मामले के लिए जाने जाते हैं और समय-समय पर इनकी शिकायत होती रहती है जिसका न कभी जांच होता है न ही कोई तथ्य बाहर निकलकर आता है लेकिन इसमें से एक ग्राम पंचायत सचिव को लेकर लगातार शिकायतें होती रहती हैं और शिकायत भी उस ग्राम के लोग करते हैं जिस ग्राम में इनकी पदस्थापना होती है। हाल ही में सुशासन तिहार 2025 के दौरान ग्राम बरदिया के आवेदक सचिन एवं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान को लेकर लंबी चौड़ी शिकायत की है और सचिव शाहिद खान को बरदिया ग्राम पंचायत से हटाए जाने की मांग की गई है। ग्राम के आवेदक और ग्रामवासियों ने कई बिंदुओं में शिकायत की है और बताया है कि ग्राम पंचायत के सचिव शाहिद खान किस तरह ग्राम पंचायत में और ग्राम पंचायत स्तर के निर्माण कार्यों में मनमानी चला रहे हैं और पंचायत का मूलभूत विकास भी अवरुद्ध कर रहे हैं। शिकायत में कई विषयों का उल्लेख है जिसमें मनमानी,भ्रष्टाचार का मामला प्रमुख है। वैसे ग्राम पंचायत बरदिया के सचिव शाहिद खान के पास फिलहाल दो ग्राम पंचायतों का प्रभार है और शिकायतकर्ता का कहना है कि वह दोनों ग्रामों में ही अपनी मनमानी चलाते हैं और ग्रामीण अब उनसे परेशान हैं और इसलिए वह शाहिद खान को ग्राम से कहीं और हटाने की मांग कर रहे हैं। शहीद खान को लेकर हर उस ग्राम का यही मानना है कि वह मनमानी मात्र से ही पंचायत चलाना चाहते हैं और इसीलिए उनकी पहले भी उन ग्रामों से शिकायतें होती रहीं हैं जहां वह पहले पदस्थ रह चुके हैं। सुशासन तिहार में किए आवेदन पर ग्रामीणों का कहना है कि कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्राम पंचायत सचिव पर और इससे उनका इस सुशासन तिहार से विश्वास घटा है और वह असंतुष्ट हैं।
क्या हैं शिकायतें,आखिर क्यों बरदिया ग्राम के लोग ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान से हैं परेशान?
ग्राम पंचायत सचिव बरदिया शाहिद खान को लेकर ग्राम के लोगों की क्या हैं शिकायतें आईए जानते हैं। ग्रामीणों जिन्होंने शिकायत की है उनका शिकायत में कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत के अपने कार्यालय में बिल्कुल नहीं बैठते हैं वह अपने गृह नगर पटना से ही ग्राम पंचायत का सारा काम निपटाते हैं,ग्रामीणों के फोन करने पर वह एक तरफ तो फोन नहीं उठाते हैं वहीं फोन उठा भी लिए तो वह ग्रामीणों को फोन करने पर धमकाते हैं। वहीं किसी जरूरत पर ग्रामीणों को ही ग्राम के सचिव के पास जाना पड़ता है और घर जाकर भी उनकी नाराजगी झेलनी पड़ती है,पंचायत की कार्ययोजना भी ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान घर पर ही बनाते हैं और इसके लिए वह पंचायत प्रतिनिधियों का भी राय लेना उचित नहीं समझते,ग्राम के किसी भी तरह के निर्माण कार्य का वह खुद ही देखरेख करते हैं यहां तक कि वह खुद निर्माण कार्य करवाते हैं और जो गुणवत्ताविहीन होता है। वह एक ठेकेदार बन चुके हैं ऐसा भी आरोप ग्रामीणों का है,ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी उल्लेखित किया है कि शाहिद खान के द्वारा पहले भी स्ट्रीट लाइट मामले में राशि का गबन किया गया है,पंचायत भवन से कुर्सी,टेबल,कंप्यूटर,वाइफाई सभी कुछ वह घर ले जा चुके हैं,छूहीया घाट का निर्माण भी सचिव शाहिद खान ने खुद के लाभ के लिए किया है और जिसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है यह भी ग्रामीणों की शिकायत है।ग्राम पंचायत सचिव पर बरदिया के सचिव कर एक गंभीर आरोप ग्रामीणों ने यह भी लगाया है कि उनके द्वारा पंचायत चुनावों से पूर्व 16 वा वित्त मद से काफी राशि खर्च की गई जिसका धरातल पर कोई सबूत मौजूद नहीं है।
संपत्ति अर्जित करने के मामले में भी है ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान का नाम है सबसे ऊपर…
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायतों के विकास की राशि केवल ग्राम पंचायत सचिवों के विकास पर खर्च हो रही है वहीं ग्रामों का हाल वहां के निर्माण कार्यों का हाल बद से बदतर हो चुका है,ग्रामीणों के अनुसार वैसे तो सभी ग्राम पंचायत सचिव ग्रामों के विकास की राशि से धन्ना सेठ बन चुके हैं लेकिन इनमें से जो ज्यादा संपत्ति अर्जित कर चुके हैं इनमें पहला नाम शाहिद खान जैसे ग्राम पंचायत सचिवों का है,कम वेतन के बावजूद इनका रहन सहन और इनकी संपतियों का यदि ब्यौरा निकाला जाए यह इतनी सम्पत्ति अर्जित कर चुके हैं कि जो इनके वेतन की आय से अर्जित कर पाना नामुमकिन है,ग्रामीणों का का यह भी कहना है कि सबकुछ ऊपर तक तय है इसलिए ही ग्राम पंचायत सचिवों का जीवन स्तर ग्रामों से ऊपर है और वह ग्रामों के विकास मद से खुद विकसित हो चुके हैं।
सुशासन तिहार समाधान शिविर में भी पहुंचे ग्रामीण, ग्राम पंचायत सचिव पर फिर भी नहीं हुई कार्यवाही,ग्रामीण हुए निराश
ग्राम पंचायत बरदिया के शिकायतकर्ता सचिन सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि वह सुशासन तिहार के समाधान शिविर में भी पहुंचे और स्थानीय विधायक की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान की शिकायत की और उसे ग्राम से हटाने की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,ग्रामीणों का कहना है कि इससे ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान का मनोबल और बढ़ा है और वह कार्यवाही न होने को लेकर अपनी जीत बता रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सुशासन तिहार से उम्मीद थी और उन्हें प्रदेश सरकार के इस अभियान से यह भरोसा हुआ था कि उनकी मांग उनकी समस्या का निराकारण होगा जो नहीं हुआ जिससे उनका मन निराशा में डूब चुका है और वह सुशासन तिहार के आयोजन से निराश मात्र हैं वहीं उनका विश्वास इस सुशासन तिहार से सरकार की नीतियों के प्रति मजबूत नहीं हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur