कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने रेलवे जोन की बैठक में कहा,यात्री सुविधाओं की कमी से लोगों में रोष
-राजन पाण्डेय-
कोरिया/बिलासपुर,24 मई 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन कार्यालय में हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया। बैठक की अध्यक्षता बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की। सांसद महंत ने कहा कि कोरबा सहित छत्तीसगढ़ को आय के अनुरूप यात्री सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। रोजाना ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान हैं। उन्होंने बताया कि कोरबा में विभिन्न क्षेत्रों के लोग रहते हैं। उन्हें अपने घर आने-जाने के लिए किफायती रेल सेवा नहीं मिल पा रही है। इससे लोगों में रेलवे के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। सांसद ने अमृत भारत स्टेशन योजना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में क्षेत्र के कुछ स्टेशनों को शामिल किया गया है। लेकिन विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी सांसदों को दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पत्रकारों को टिकट में मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने की मांग की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur