रायपुर,23 मई 2025 (ए)। शहर के सप्रे स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक पहली बार एकेडमी में बैडमिंटन खेलने आया था। कुछ देर खेलने के बाद वह कोर्ट से बाहर आकर बैठा और अचानक जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य खिलाडç¸यों ने तत्काल उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला और उसका मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur