Breaking News

रायपुर@स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंसडेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज के बारे में दी अहम जानकारी

Share


रायपुर,23 मई 2025(ए)। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अब आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों में 7 दिन तक डेढ़ लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत यदि किसी एक व्यक्ति को हादसे में चोट लगती है,तो उसे डेढ़ लाख तक का इलाज मिलेगा। वहीं,यदि एक ही परिवार के दो लोग घायल होते हैं,तो तीन लाख और तीन लोग घायल होते हैं,तो साढ़े चार लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि आज यानी शुक्रवार से यह योजना लागू हो जाएगी। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी पैनल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा,जहां उन्हें पूरी तरह मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। अगर किसी घायल को जिस अस्पताल में ले जाया गया है, वहां विशेषज्ञ या जरूरी संसाधन मौजूद नहीं हैं,तो अस्पताल उसे तुरंत किसी सक्षम अस्पताल में रेफर करेगा। इसके बाद पोर्टल पर मरीज की जानकारी अपडेट करनी होगी। ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। सरकार इस योजना में ट्रॉमा और पॉली-ट्रॉमा उपचार क्षमता वाले और अधिक अस्पतालों को शामिल करने की कोशिश कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। योजना से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर चर्चा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। आज शुक्रवार से योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply