कोरबा@पंडरीपानी के आश्रित ग्राम में पानी की किल्लत से ग्रामीणों को पीना पड़ रहा ढोडी का मटमैला पानी

Share

कोरबा,23 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित ग्राम में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल कर दिया है। ग्रामीणों को मजबूरन खेत के कच्चे ढोडी का मटमैला पानी पीना पड़ रहा है, जिससे जल जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम में हैंडपंप का सुधार नहीं हो पाने के चलते उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते कई सालों से ग्रामीण ढोडी का गंदा पानी पीने को है मजबूर,जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की सरपंच सचिव से इसके लिये फरियाद लगाई गई है,लेकिन अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उनकी समस्या और भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की व्यवस्था, सड़क, बिजली और शौचालय मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं। पीएम आवास योजना के तहत भी कई लोगों को लाभ नहीं मिल पाया है, और राशन कार्ड बनाने में भी समस्याएं आ रही हैं। ग्रामीणों ने आगे बताया कि सरपंच और पंच ने उन्हें केवल आश्वासन दिया है,लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए और मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर किया जाए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply