कोरबा,22 मई 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सजग कोरबा अभियान के अंतर्गत जिले के सर्राफा व्यापारियों एवं गोल्ड लोन कंपनियों/विाीय संस्थानों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य सोने-चांदी जैसे संवेदनशील व्यवसायों को अपराध से सुरक्षित बनाना, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को आधुनिक बनाना तथा आमजन का विश्वास बनाए रखना है। जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सर्राफा दुकान एवं गोल्ड लोन कार्यालय में उच्च गुणवाा वाले ष्टष्टभ्ङ्क कैमरे लगाए जाएं,जो मुख्य प्रवेश द्वार, लेन-देन काउंटर, सेफ रूम तथा बाहरी क्षेत्र की स्पष्ट निगरानी सुनिश्चित करें। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग को कम से कम 30 दिनों तक संरक्षित रखा जाए और उनकी कार्यप्रणाली की समय-समय पर जांच की जाए। रात्रिकालीन समय में प्रतिष्ठानों के भीतर और बाहर उचित रोशनी की व्यवस्था हो ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को आसानी से पहचाना जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur