खड़गवां,22 मई 2025 (घटती-घटना)। दिनांक 28.04.2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुलेश कुमार (31 वर्ष),निवासी ग्राम करीलधोवा, थाना बैकुण्ठपुर, एक काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक ष्टत्र16 ष्टक्र2139 से गांजा लेकर खडग़वां-चिरमिरी की ओर जा रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे रोका और उसकी बाइक की डिक्की से 2.195 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 30,000 बरामद किया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी), 29 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा 08 वीं बटालियन, पेण्ड्री राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक बुंदेलाल से मंगवाया था। कॉल डिटेल की जांच में दोनों के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई। इसके आधार पर आरोपी आरक्षक बुंदेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि वह उड़ीसा सीमा से गांजा मंगवाकर बिक्री करवाता था और पिछले महीने भी सुलेश कुमार के लिए 2 किलो गांजा भिजवाया था। लेन-देन फोन-पे के जरिए होता था। बुंदेलाल का मोबाइल जत कर उसे भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर 19.05.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय सिंह, सउनि नईम खान, आरक्षक मो. आजाद व सोनल पांडेय का विशेष योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur