- घटती-घटना ने सौर प्लांट की खराबी सहित मोबाइल टावर बन्द होने को लेकर खबर का किया था प्रकाशन
- जिला प्रशासन ने घटती-घटना की खबर पर लिया संज्ञान,बदली गई खराब बैटरी
- ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित घटती-घटना को दिया धन्यवाद


-राजन पाण्डेय-
कोरिया, 22 मई 2025 (घटती-घटना)। दैनिक घटती-घटना की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, उल्लेखनीय है कि दैनिक घटती घटना में 19 मई को सरकार मना रही सुशासन तिहार इधर वर्षों बाद जोगिया में लालटेन युग की शुरुवात शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था जिसे जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और तत्काल सौर ऊर्जा प्लांट सुधारने के निर्देश दिए और तत्काल सुधार कार्य कराया गया प्लांट कार्यशील हुआ और ग्राम में रोशनी आ गई।इसी खबर में और इसके पूर्व भी रामगढ़ सहित नटवाही एवं सिंघाड़ी पारा में और ऊर्जा प्लांट खराब होने सम्बंधित खबर का प्रकाशन किया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने यहां पर भी तत्काल प्लांट सुधारने के निर्देश दिए लेकिन यहां पर प्लांट सुधार कार्य मे मौसम में खराबी के कारण देर होता देख विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप मरावी ने खुद मोर्चा संभाल विभाग से समन्वय स्थापित कर प्लांट को तत्काल सुधार कार्य कराने में सहयोग प्रदान किया जिसके बाद यहां भी प्लान्ट सक्रिय हो गया है। मिली जानकारी अनुसार विभाग ने सौर ऊर्जा प्लांट की खराब बैटरी को बदल दिया और प्लांट क्रियाशील होने से ग्राम में फिर से रौशनी फैल गई है।
खराब मोबाइल टावर भी बनाया गया
रामगढ़ क्षेत्र में सिर्फ एक ही टावर कार्यशील था लेकिन काफी लंबे समय से वह भी बन्द हो गया था जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश का आलम निर्मित हो गया था ग्रामीणों की परेशानी को लेकर दैनिक घटती-घटना ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया जिसके बाद रामगढ़ में खराब मोबाइल टावर में आवश्यक सुधार कार्य करा के उसे भी बना दिया गया है।
ग्रामीणों ने दी थी बहिष्कार की चेतावनी
रामगढ़ में मोबाइल टावर लंबे समय से खराब होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुशासन तिहार शिविर के बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी इसी मुद्दे पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भी अपना बयान जारी किया था जिसके बाद घटती-घटना ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सुधार कार्य कराया गया रामगढ़ में सौर ऊर्जा प्लांट और मोबाइल टावर के मरम्मत कार्य के बाद ग्रामीणों ने दैनिक घटती घटना को खबर के प्रकाशन एवं राम प्रताप सिंह को सुधार कार्य मे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur