एमसीबी,@अवैध कारोबार के विरुद्ध कांग्रेस ने खोला मोर्चा,कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

Share

एमसीबी,22 मई 2025 (घटती-घटना)। चिरमिरी में अवैध कारोबार के बढ़ते आतंक, शासकीय शराब दुकानों में मिलावटी शराब बिक्री,गली मोहल्ले में स्पि्रट मिली नकली मिलावटी शराब,जुआ सट्टा और कबाड़ आदि से त्रस्त जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन दिया गया। अपने ज्ञापन में चिरमिरी शहर में व्याप्त अवैध कारोबार और उसके रोकथाम की मांग करते हुए, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कहा है कि हमारे शांतप्रिय शहर चिरमिरी में इन दिनों अवैध कारोबार का आतंक चरम पर पहुंच गया है। सत्ताधारी दल के लोगों को अवैध कमाई का चस्का ऐसा लगा है,कि मानों जनम-जनम के लिए सरकार इनकी ही रहेगी और अधिकारी इनकी हर हाँ में हाँ ही मिलायेंगे,चिरमिरी के जन-समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए श्री रेड्डी ने अपने वरिष्ठ-कनिष्ठ और साथियों के साथ मिलकर एसडीएम साहब के माध्यम से जिला कलेक्टर को और थाना प्रभारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सार्थक कार्यवाही की मांग करते हुए, अपना पक्ष रखा है। इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर निगम में साँसद प्रतिनिधि शंकर राव, इण्टक के क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल सलीम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री शिवांश जैन,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती गायत्री बिरहा,उपनेता प्रतिपक्ष मो. इकराम,महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला महिला बाल विकास विभाग में साँसद प्रतिनिधि श्रीमती नीता डे, विकास खण्ड साँसद प्रतिनिधि साबीर खान, स्कूल शिक्षा विभाग में सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश यादव,कांग्रेस सेवादल जीका अध्यक्ष एवं जिला चिकित्सालय जीवन दीप समिति के साँसद प्रतिनिधि श्री राणा दास, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष एवं लाहिड़ी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति में साँसद प्रतिनिधि श्री इसरार मोहम्मद (बीरू),जिला कांग्रेस महामंत्री अधिवक्ता शाहिद महमूद,महिला काँग्रेस नेत्री श्रीमती खुशी हाजरा,श्रीमती रामश्री खटिक, श्रीमती अरुणा,पार्षद राहुल पटेल,मो. सहाबुद्दीन, सैय्यद अनीस,पूर्व पार्षद सोहन खटिक, प्रताप चौहान,जिला एवं लॉक कांग्रेस पदाधिकारी श्री वरुण शर्मा,श्री जोगेन्दर पाण्डेय,श्री रवि बिरहा,पूर्व एल्डरमेन श्री उमा शंकर अलगमकर,जुबेर अहमद,शिव महाराणा,हबीब खान,केशव सोनकर गोपाल कर, माईकन अली,सफीर अहमद,सदाशिव बारिक,शुभम सलूजा,सुधीर अग्रवाल, अधिवक्ता रंजन नायक,प्रदीप प्रजापति, दिनेश प्रसाद,विजेंद्र सिंह, विश्वदीप दासगुप्ता, अशोक कुमार,श्री राहुल रेड्डी,सोनू, गोलू सोनकर,रतन सोनी,समीर अहमद,नूरुद्दीन अंसारी,राहुल मालिक, शोएब, दिनेश वस्त्रकार,राजा रोहीदास,सैफ नियाजी आदि ने सक्रिय रूप से इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर चिरमिरी को पुनः शांत वातावरण बनाये रखने के इस मुहिम में अपना भागीदारी सुनिश्चित किया।
अवैध गतिविधियों का पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज करते रहें- श्री रेड्डी ने सभी वरिष्ठ
कनिष्ठ एवं साथियों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि सच्चाई के इस लड़ाई में वे साथ खड़े होकर, अपना सहयोग देने वाले साहसी विपक्ष की एकता बनी रहे और सभी साथ मिलकर ऐसे अवैध गतिविधियों का पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज करते रहें, जिससे कि आम जन जीवन को एक शान्त और सुरक्षित सामाजिक वातावरण उपलब्ध कराया जाता रह सके। पूर्व महापौर और साँसद प्रतिनिधि के. डोमरु रेड्डी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा है कि 15 दिनों में व्यवस्था सुधार न हिने की सूरत में कांग्रेस इस मुद्दे पर, सड़क पर आना विरोध दर्ज कर, शहरवासियों के लिए ऊना संघर्ष का शंखनाद भी करने से पीछे नहीं हटेगी, हम जनता के सुख – दुःख में बराबर जनता की ओर से लड़ाई लड़ेंगे न कि शासन प्रशासन की ओर से।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply