- 27 परिवार होंगे लाभान्वित, जनसंवाद से हुआ समस्या का समाधान
- मुख्यमंत्री के संवेदनशीलता और प्रशासन की तत्परता से ग्रामीणों को मिली राहत
बलरामपुर, 22मई 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम हरगवां के ढोढरीखाला में अब पेयजल की समस्या अतीत की बात होने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता और प्रशासन की तत्परता से गांव में सामुदायिक कुएं और बोर खनन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सुशासन तिहार ढोढरीखाला के निवासियों के जीवन के लिए वरदान साबित हुई।
सुशासन तिहार के अंतर्गत औचक निरीक्षण में राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गत दिवस जिले विकासखड शंकरगढ़ के पहाड़ी कोरवा गांव हरगवां के ढोढरीखाला पहुंचे। राज्य के मुखिया ने वहां की जमीनी स्थिति को देखा। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था, जिसमें पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बोर खनन कराने की तत्काल घोषणा की। जिस पर आज कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अमला के द्वारा बोर खनन किया जा रहा है। पहले जहां ग्रामीणों को पीने के लिए पानी की समस्या होती थी, अब मुख्यमंत्री तक जब यह समस्या पहुंची, तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि बोर खनन करवा कर गांव में जलस्रोत की उपलधता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश का त्वरित पालन करते हुए प्रशासन ने बोर खनन का कार्य शुरू किया। इसके साथ ही सामुदायिक कुआं का खनन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अब कुछ ही दिनों में गांव में पानी का नया स्रोत उपलध हो जायेगा। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का हल होगा। पेयजल उपलध होने से ग्राम के 27 पहाड़ी कोरवा परिवार लाभान्वित होंगे। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता के प्रति आभार जताया है।