खनिज विभाग ने लोडर मशीन और दो ट्रेलर किया जब्त
बिलासपुर,21 मई 2025 (ए)। नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अब जिले में कोयले के अवैध भंडारण और कालाबाजारी पर एक्शन लिया है। खनिज विभाग की टीम ने रतनपुर क्षेत्र के गतौरी स्थित कोल डिपो में दबिश दी है,जहां बगैर लाइसेंस के कोयले का भंडारण किया जा रहा था। टीम ने यहां लोडर मशीन और दो ट्रेलर जब्त किया है। वहीं,भंडारणकर्ता को नोटिस जारी करने का दावा भी किया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही ये स्पष्ट कर दिया है कि जिले में खनिज के अवैध कारोबार पर सख्ती की जाएगी। यही वजह है कि लंबे समय बाद खनिज विभाग की टीम ने अवैध कोयले के परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की है। खनिज विभाग की टीम ने रतनपुर के गतौरी में दबिश देकर कोयले का अवैध भंडारण करते एक लोडर मशीन और दो ट्रेलर को मौके से पकड़ा। इस दौरान टीम ने भंडारण करने वाले को नोटिस भी थमाया है। स्पष्ट जबाव नहीं मिलने पर संबधित पर वैधानिक कार्रवाई करने का दावा भी किया है। बताया जा रहा है कि खनिज विभाग ने कोयले के अवैध भंडारण पर बीते 18 मई की रात छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के बाद जब्त वाहन को रतनपुर थाने को सौंपा गया है। लेकिन,दो दिन तक विभाग के अफसर इस मामले की जानकारी देने से बचते रहे। मंगलवार को विभाग ने कार्रवाई करने और वाहनों को जब्त करने की जानकारी दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur