Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बड़ा एनकाउंटर

Share

26 से अधिक नक्सली ढेर
1 करोड़ का इनामी वसवराज भी मारा गया

रायपुर,21 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कम से कम 27 माओवादी मारे गए। नारायणपुर,दंतेवाड़ा,बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया। उन्हें जानकारी मिली थी कि एक बड़ा माओवादी नेता अबूझमाड़ के एक खास इलाके में छिपा हुआ है। जानकारी के अनुसार,डीआरजी जवानों ने नक्सली संगठन के महासचिव नंवबल्ला केशव राव उर्फ बसवराजू को ढेर कर दिया है।
एके 47 समेत
विस्फोटक भी मिला

मुठभेड़ के दौरान, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से एके-47 राइफलें और विस्फोटक सहित कई आधुनिक हथियार बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि यह नक्सलियों के नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल नक्सली इलाके में आतंक फैलाने के लिए करते थे।
लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र था अबूझमाड़
छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग का अबूझमाड़ क्षेत्र,लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इस मुठभेड़ को सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इलाके में शांति बहाल करना है।
डेप्युटी सीएम ने दी जवानों को बधाई
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन में कई नक्सली कमांडरों के मारे जाने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर,सुकमा और बीजापुर में डीआरजी के जवानों ने साहस दिखाया है, वह सराहनीय है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बार बता चुके हैं कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त हो जाएगा। इसके बाद से महाराष्ट्र,आंध्र,तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
21 दिनों तक से चला आ रहा था ऑपरेशन
सुरक्षा बलों को तकनीकी और ग्राउंड सपोर्ट भी मुहैया कराया जा रहा है। पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू के पहाçड़यों पर 21 दिनों तक अभियान चलाया था, जिसमें 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इस ऑपरेशन के दौरान घने जंगलों में नक्सलियों के बंकर भी तबाह किए गए थे।
अबूझमाड़ एनकाउंटर में मारा गया नंबाला केशव राव उर्फ बसवा राजू, कैसे बना माओवादी कैडर का टॉप कमांडर


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन बुधवार डीआरजी जवानों ने माओवादियों के एक बड़ा नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को मार गिराया है। बसव राजू ने 2018 में गणपति की जगह सीपीआई महासचिव का पद संभाला। गणपति या मुप्पला लक्ष्मण राव 2004 में पीपुल्स वार और एमसीसी के विलय के बाद सीपीआई के पहले महासचिव थे। माना जाता है कि वह फिलीपींस भाग गया है। आरईसी वारंगल से बसवा राजू ने ग्रेजुएशन की है और उसकी उम्र लगभग 70 साल थी।
चिंतलनार में सीआरपीएफ कैंप
और झीरम घाटी हमले का रहा है मास्टर माइंड

बसवा राजू को चिंतलनार में सीआरपीएफ के 76 जवानों को मारने वाले माओवादियों का नेतृत्वकर्ता माना जाता है। इतना ही नहीं झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर घात लगाकर हमला करने के लिए भी उसे जाना जाता है। इसमें राज्य के पार्टी नेताओं को चाकू घोंप दिया था और गोली मार दी गई थी। वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से है और बचपन से ही सीपीआई (रूरु) पीपुल्स वार ग्रूप की तरफ उसका ज्यादा आकर्षण रहा है। 1980 के दशक की शुरुआत में वह इसमें शामिल हो गया।
जूनियर कॉलेज में कबड्डी खिलाड़ी था बसवा राजू
माओवादी विचारधारा की तरफ खींचने से पहले बसवा राजू स्कूल और जूनियर कॉलेज में कबड्डी खिलाड़ी था। उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल से बीटेक की डिग्री हासिल की थी। बसव राजू सीपीआई सैन्य आयोग का नेतृत्व कर रहा था। केशव राव ने ऐसे समय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी,जब एनआईटी माओवादी विचारधारा का केंद्र बन गया था। इतना ही नहीं इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले कई स्टूडेंट माओवादी आंदोलन में शामिल हो गए थे। उसे लिट्टे जैसे अन्य गुरिल्ला आंदोलनों के साथ मेलजोल रखने व आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर काम करने के लिए जाना जाता है।
डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू के मारे जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात


छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के ढेर किए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 3 दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब नक्सलियों का इतना बड़ा नेता मारा गया है। गृहमंत्री ने कहा कि नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू नक्सल आंदोलन की रीढ़ की हड्डी था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें बड़ा नक्सली नेता बसवराजू भी शामिल है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद को खत्म करने की जंग में यह एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply