Breaking News

एमसीबी@स्वास्थ्य मंत्री शराब दुकान में जाकर शराब की गुणवत्ता जांच रहे…वही उनके समर्थक के घर से अवैध शराब जब्त कर रही है पुलिस: शिवांश जैन

Share


स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेसी नेता घेरते दिखे,अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया


-राजन पाण्डेय-
एमसीबी,21 मई 2025 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के कांग्रेसी नेता पूर्व पार्षद कभी कांग्रेस विधायक के बिल्कुल करीबी रहे चिरमिरी निवासी शिवांश राजू जैन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को घेरने का प्रयास किया है और उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि एकतरफ स्वास्थ्य मंत्री शराब दुकान में जाकर शराब की गुणवाा जांच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खड़गवां में उनके ही खास के यहां अवैध शराब पुलिस द्वारा पकड़ी गई है।वह यह भी लिखते हैं कि सरकार रोज नए शराब दुकान खोल रही है और यह वही मुख्यमंत्री सुराज अभियान चला रहे हैं,उन्होंने यह भी लिखा है कि इन्हें कोई याद दिलाएगा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में यह कितने आक्रामक हुआ करते थे शराब बंदी को लेकर और शराब बंदी को लेकर ढिंढोरा पीटते थे। अब भ्रष्टाचार की बारात कब निकलेगी और क्या विपक्ष से ही सुशासन की मांग होगी? कांग्रेस नेता का यह सोशल मिडिया पोस्ट वैसे तो एक जायज सवाल के साथ है कि मंत्री जी क्यों अब चुप हैं जब उनका खास शराब तस्करी में पकड़ा गया है वहीं इस पोस्ट में एक कटाक्ष का प्रयास जो एक प्रतिक्रिया है करने का भी प्रयास किया गया है जिसको इस तरह समझा जा सकता है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब तत्कालीन विधायक के यह नेता जिन्होंने आज सोशल मीडिया पोस्ट किया है वह सबसे खास थे तब वर्तमान मंत्री विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते थे,कांग्रेस शासन के कार्यकाल में भी अवैध शराब का कारोबार जमकर होता था और तब तो अवैध शराब के बिक्री मामले में जिले के दो कांग्रेसी विधायक विधानसभा में भी आमने सामने होते थे एकदूसरे पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाते थे,तब एमसीबी विधायक तब खुद के मकान में ही शासकीय शराब दुकान खुलवाना चाहते थे जिससे उन्हें शासन से किराया प्राप्त हो सके यहां तक कि तब पोड़ी बचरा में नई शराब दुकान खुलवाने और ग्रामीण महिलाओं के विरोध को कुचलने तत्कालीन विधायक के एकदम खास एक व्यक्ति ने वहां की महिलाओं के ऊपर ही अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद माफी तक मांगनी पड़ी थी। इस तरह कांग्रेसी नेता का सोशल मीडिया पोस्ट एक तरफ तो कानून अनुसार कार्यवाही की मांग करता नजर आता है दूसरी तरफ यह एक प्रतिक्रिया भी राजनीतिक है जिससे वह वर्तमान विधायक और मंत्री को घेरना चाहते हैं। शराब पकड़ा गया और उसको लेकर कानूनी कार्यवाही हुई यहां तक तो ठीक है लेकिन इस विषय में स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री का बयान न आना एक सवाल खड़ा करता है यह भी मानना होगा क्योंकि यदि आरोपों अनुसार और प्रस्तुत साक्ष्य अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति जिसे अवैध शराब मामले में पकड़ा गया है उसका और मंत्री जी का व्यक्तिगत संबंध नजदीकियों के लिए कुछ तस्वीर भी सबूत बतौर पेश की जा रही हैं जिसके बाद मंत्री जी को सामने आकर मामले में यह तो स्पष्ट करना चाहिए कि पकड़ा गया व्यक्ति उनका करीबी है कि नहीं या है तो वह कठोर कार्यवाही के लिए निर्देश देंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply