कोरिया,@थाना प्रभारी हैं बाहर और उनके क्षेत्र के एक ईट भट्ठे में संचालित हो रहा है जुआ फड़

Share


पटना थाना क्षेत्र में फिर शुरू हो रहा है जुए का कारोबार…भाजपा नेता भी है शामिल: सूत्र
कोरिया,21 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है,कभी कोयला चोरी कभी नशे का कारोबार कभी जुआ फड़ का संचालन जिले में होता ही रहता है,हाल ही में भाजपा कोरिया जिलाध्यक्ष के कोयला चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान कोयला चोरी बंद करो का असर जब कोरिया जिले में देखने को मिलने लगा और कोयला चोरी पर अंकुश लगना शुरु हुआ तब अब जिले में अवैध जुआ फड़ का संचालन चालू किया गया है ऐसी सूचना मिल रही,यह जुड़ा फड़ उनके द्वारा संचालित की जा रही है जो कोयला तस्करी में अपना हांथ आजमाते थे और जैसे ही कोयला चोरी बंद हुआ ऐसे लोगों ने नया अवैध कारोबार शुरू कर लिया और अब अवैध जुआ फड़ का संचालन कर यह अवैध कारोबार से ही जुड़े रहना चाहते हैं ऐसा सूत्रों का दावा है,सूत्रों की माने तो यह कोरिया जिले के पुलिस थाना पटना क्षेत्र का मामला है और बताया यह भी जा रहा की फिलहाल थाना प्रभारी बाहर हैं और इसी बीच यह जुआ फड़ नया नया संचालित हुआ है। जुआ फड़ पटना थाना अंतर्गत जिस जगह संचालित होता है वह एक ईंट भट्ठा है यह भी सूत्रों का कहना है। वहीं इसमें भाजपा नेताओं की भी मिली भगत की बात भी सामने आ रही है,वैसे अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कुछ लोग साा के रहते हर गलत काम खुद करते हुए क्या साा का पूरा लाभ लेना चाहते है वह सही गलत का भी इस दौरान ध्यान नहीं रखना चाहते?


Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply