कई घरों के छप्पर उड़े,कही टीन शीट उड़ी,घरों दुकानों में घुसा पानी समान हुआ खराब

-राजन पाण्डेय-
सोनहत,21 मई 2025 (घटती-घटना)। विकासखण्ड सोनहत में कल देर रात बहुत तेज बारिश हुई, बारिश के साथ ओले भी गिरे और तेज गर्जनो से घरों सो रहे लोग डर गए, बारिश के साथ आंधी इतनी तेज थी की कई घरों के छप्पर उड़ गए,कही शीट उड़ गई कही शेड उड़ गए जिससे घरों को काफी नुकसान हुआ है।
नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को मिले क्षति पूर्तिःपुष्पेंद्र राजवाड़े
समाधान मंच कोरिया के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने प्रशासन से सोनहत क्षेत्र में तेज बारिश आंधी तूफान से आस पास के गांव में हुए नुकसान का आंकलन कर क्षति पूर्ति प्रदान किये जाने की मांग किया है। जारी में मांग पुष्पेंद्र राजवाड़े ने बताया कि केशगवां कैलाशपुर सोनहत प्रॉपर सहित आस पास के ग्राम में काफी लोग प्रभावित हुए हैं, इनमें से कई बी पी एल हितग्राही है इस लिए इन्हें क्षति पूर्ति मिलने से थोड़ी राहत मिल सकेगी।
विधायक महोदया अवगत करा राजस्व विभाग से करूँगा मांग:रामप्रताप
विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आंधी पानी से हुए नुकसान की जानकारी से विधायक महोदया को अवगत करा दिया गया है, राजस्व विभाग से भी चर्चा कर क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन कर क्षति पूर्ति प्रदान किये जाने की मांग की जाएगी।
दोपहर में भी झमाझम बारिश से बिजली के पोल गिरे…
सोनहत में दोपहर में भी झमाझम बारिश और तेज हवाओं से सोनहत मेण्ड्रा मार्ग पर 11 के वी विद्युत पोल धरासाई हो गया। मिली जानकारी अनुसार 3 से 4 खंबे गिर गये है विभाग मरम्मत में लगा हुआ है। फिलहाल पूरे सोनहत आस पास लैक आउट की स्थिति बनी हुई है।
कई ग्रामो में लोगो का हुआ नुकसान
तेज आंधी और बारिश से सोनहत में गुरुदेव इलेक्टि्रकल,शामू मोबाइल और विजय गुप्ता,के घर मे पानी घुस गया साथ ही इन दुकानों की शीट उड़ गई जिससे काफी मात्रा में इलेक्टि्रक समान और मोबाइल के नुकसान होने की खबर है। वही सोनहत निवासी आनंद कुमार पाण्डेय के घर की शीट उड़ गई जिससे घर मे पानी घुस गया और समान खराब होने की जानकारी मिली है।
महामाया मंदिर के सामने गिरा पेड़
सोनहत के महामाया मंदिर के ठीक सामने पेड़ की बड़ी डगाल टूट कर गिर गई बाजार स्थल पर भी पेड़ गिरा इसके अलवा झरिया मार्ग में पेड़ गिरने की जानकारी मिली है,सोनहत के ग्राम कैलाशपुर केशगवां में मेण्ड्रा आदि में भी पेड़ गिरने की जानकारी मिली है। पंच संघ के अध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी के घर कभी छप्पर आंधी से उड़ गया जिससे घर मे समान नुकसान होने की खबर है।
रात से बिजली गुल रहवासी परेशान
आंधी और बारिश से कई जगह तार टूटने के कारण रात से बिजली गुल है जिसके कारण गर्मी लोग परेशान रहे वहीँ दूसरी तरफ भरी धूप मेबिजली विभाग के कर्मचारी विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुटे रहे ताकि ग्राम जनों को राहत मिल सके।