रायपुर,20 मई 2025 (ए)। बहुचर्चित छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुल 39 परिसरों में संपूर्ण दिनभर छापेमारी की कार्यवाही की। यह कार्रवाई प्रकरण के प्रमुख संदेहियों द्वारा अवैध धनराशि के निवेश से जुड़े सुरागों के आधार पर की गई। सूत्रों के अनुसार, ईओडब्ल्यू की टीमों ने मंगलवार सुबह से ही अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश देना शुरू किया। ये छापे छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के कई प्रभावशाली कारोबारियों व सहयोगियों के ठिकानों पर मारे गए।अवैध निवेश का बड़ा नेटवर्क उजागर प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घोटाले से प्राप्त अवैध धनराशि को कई व्यक्तियों के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों, अचल संपत्तियों, कीमती धातुओं और अन्य माध्यमों में निवेश किया गया है। यह निवेश सूत्रों से छुपाकर किया गया, जिससे इस पर कानूनी कार्रवाई न हो सके।
