19 लीटर अंग्रेजी शराब जत
अम्बिकापुर,20 मई 2025 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पार्टनरशिप में चला रहे गैरेज की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर यूपी लेवल लगा 19 लीटर अंग्रेजी शराब जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के सरगवां स्थित मझलीपारा निवासी विकास राय व प्रताप पाली पार्टनशिप में चला रहे गैरेज की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी गौरव पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। गैरेज के अंदर से उार प्रदेश राज्य का अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की का बोतल 12 नग, 8 पीएम व्हिस्की का पाव,टेट्रा पैक 42 नग तथा आईकॉनिक व्हाइट व्हिस्की का पुआ 18 नग जिसमें कुल शराब की मात्रा 19 लीटर पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत शराब की कीमत 13 हजार 260 रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी विकास राय पिता प्रदीप राय उम्र 27 वर्ष निवासी मझलीपारा थाना गांधीनगर, प्रताप पाली पिता पन्नालाल पाली उम्र 28 वर्ष निवासी सरगवां आरटीओ ऑफिस के पास थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
