कोरिया@तिरंगा यात्रा से सोनहत ग्राम पंचायत में गूंजा भारतीय सेना के पराक्रम का जश्न

Share

कोरिया,20 मई 2025 (घटती-घटना)। सोनहत ग्राम पंचायत में शनिवार को भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के वसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सरपंच मानमती,उपसरपंच राजेश गुप्ता,लव प्रताप सिंह,राकेश तिवारी, दिनेश मारिक,कमल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। नगर वासियों ने इस अवसर पर उत्साह के साथ शामिल होकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच मानमती ने कहा, “हमारी सेना ने जो साहसिकता दिखाई है, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य हमारे जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना है। सुरक्षा के क्षेत्र में भारतीय सेना की उपलçधयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपसरपंच राजेश गुप्ता ने भी कहा,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। यह यात्रा उनके प्रति हमारा समर्थन और स्नेह प्रकट करती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने तिरंगा झंडा लेकर चलने के साथ-साथ देशभक्ति के नारे भी लगाए। सभी ने मिलकर एकजुटता और राष्ट्रीयता का संदेश फैलाया। यह यात्रा केवल एक भव्य आयोजन नहीं थी,बल्कि भारतीय सेना के प्रति श्रद्धांजलि और समुदाय की एकता का प्रतीक भी बन गई। सोनहत ग्राम पंचायत ने यह दिखा दिया कि जब बात देश की होती है, तो सभी एकजुट होकर आगे आते हैं।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply