Breaking News

कोरिया@कोरिया जिले के अकलासरई ग्राम में हुआ भूमि अधिकार पत्र का वितरण

Share

कलेक्टर-एसपी की उपस्थिति में चार लाभार्थियों को मिला स्वामित्व कार्ड
-राजन पाण्डेय-
कोरिया,20 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच के अनुरूप छत्तीसगढ़ में स्वामित्व योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम अकलासरई में शनिवार को सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में चार पात्र ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर कोरिया की कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि स्वामित्व योजना केवल भूमि के कागजी स्वामित्व तक सीमित नहीं है,बल्कि यह समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को आत्मनिर्भरता,स्थिरता और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा में मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से भूमि सीमाओं का स्पष्ट निर्धारण होगा जिससे भू-संबंधी विवादों में कमी आएगी और कानूनी स्वामित्व का प्रमाण भी मिलेगा। समाधान शिविर में ग्राम केवराबहरा की श्रीमती फूलमत,श्रीमती सुखमन, ग्राम सलगंवा कला के श्री संदीप कुमार एवं पूर्णिमा देवी को स्वामित्व अधिकार कार्ड सौंपे गए। कलेक्टर ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्ड अब उन्हें न केवल मालिकाना हक देंगे, बल्कि बैंक लोन जैसी सुविधाओं तक भी पहुंच आसान बनाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार भूमि संबंधित मामलों में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों का उपयोग कर रही है,जिससे ग्राम पंचायतों को उच्च-रिज़ॉल्यूशन डिजिटल मानचित्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह न केवल भू-अभिलेखों को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि गांवों में सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य बुनियादी ढांचे के विकास को भी गति देगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सुगम एप्स विकसित किया गया है और दस्तावेजों के डिजिटलीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,जनप्रतिनिधिगण, सरपंच,पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply