Breaking News
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

रायपुर@रायपुर कोर्ट परिसर में स्क्क-ष्टस्क्क की दबिश

Share


रायपुर,19 मई 2025(ए)। कोर्ट में लाए जाने वाले विचाराधीन मुलजिमों को ङ्कढ्ढक्क ट्रीटमेंट देने की मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस के आलाधिकारियों ने आज कोर्ट परिसर में दबिश दी, इस दौरान कोर्ट पुलिस चौकी में विचाराधीन बंदियों को प्रोटोकॉल का पालन नहीं कराने वाले पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई गई। चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में संदिग्धों की तलाश कर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए। कोर्ट परिसर में मौजूद कई लोगों से पूछताछ भी की गई।आलाधिकारियों की सरप्राइज़ चेकिंग से कोर्ट परिसर में मौजूद संदिग्धों में भगदड़ मच गई। इस कार्रवाई में ्रस्क्क रायपुर ग्रामीण,ष्टस्क्क विसभा,भ्ढ्ढ सिविल लाइन और लाइन आर आई समेत अतिरिक्त बल शामिल थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply