कोरिया/ सोनहत@सरकार मना रही सुशासन तिहार इधर वर्षों बाद जोगिया ग्राम में लालटेन युग की शुरुवात

Share

कोरिया/ सोनहत,18 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले और सूरजपुर की सीमा पर बसा सोनहत विकासखण्ड के ग्राम जोगिया में सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने से रात्रि में अंधेरा छा गया है आलम है कि एक ओर जहां सरकार सुशासन तिहार मनाने में व्यस्त है वही दूसरी ओर इस ग्राम में वर्षों बाद लालटेन युग की शुरुवात हो गई है। लेकिन इसे कोढ़ में खाज की स्थिति ही कहे कि लालटेन युग की शुरआत भले हो गई लेकिन लालटेन जलाने केरोसिन भी उपलब्ध नही हो पा रहा है। ऐसे में ग्रामीण करे भी तो क्या उनके पास कोई विकल्प मौजूद नही है।
सौर ऊर्जा प्लांट की बैटरी साल भर से खराब
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिया ग्राम में क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा के दो प्लांट स्थापित किये गए हैं जिनमे एक प्लांट की बैटरी पिछले एक से डेढ़ साल से खराब है,जबकि दूसरे प्लांट ने भी पिछले 1 माह से लगभग दम तोड़ दिया है जिससे महज आधे से 1 घण्टे तक बिजली जल पाती है और 7 से साढ़े 7 बजे के लगभग पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है।
ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश
सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश का आलम निर्मित हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि सुशासन तिहार में ग्राम के लोगो ने सौर ऊर्जा प्लांट की समस्या को लेकर आवेदन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई,कागजो निराकरण कर आवेदन को निराकृत बता दिया गया,यह कैसा सुशासन है जहां सिर्फ शिविर लगाए जा रहे पर निराकरण के नाम पर समस्याएं जस की तस हैं।
नही बना प्लांट तो करेंगे आंदोलन
ग्राम जोगिया के ग्रामीणों ने कहा कि जल्द यदि सुधार कार्य नही किया गया तो ग्रामीण मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे,ग्रामीणों ने कहा कि हमने सत्ता पक्ष विपक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिला पँचायत से लेकर जनपद पंचायत के नेताओ सभी को अवगत कराया है पर अभी तक कोई भी हमारी सुध लेने नही पहुचा है।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि


जोगिया ग्राम के सौर ऊर्जा प्लांट को बनाने के लिए सुशासन तिहार में आवेदन किया गया था साथ ही विभाग को मौखिक भी बताया गया है पर कोई निराकरण अभी तक नही हुआ है।
बाबी भारती सरपंच ग्राम पंचायत कछाड़ी

जोगिया ग्राम के सौर ऊर्जा प्लांट के खराब होने की जानकारी आपके माध्यम से मिली है,इसके लिए तत्काल विभाग के अधिकारियों से बात कर निराकरण कराने प्रयास किया जाएगा।
संदीप जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सोनहत

क्रेडा कार्यालय में कल ही इसके लिए बात करूँगा साथ ही क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर को पत्र भेज एवं मौखिक अवगत करा कर मांग की जाएगी, निराकरण नही होने की स्थिति में जन हित मे लोक तांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
जयचन्द सोनपाकर अधिवक्ता कार्यकारी अध्यक्ष समाधान पंच

सौर प्लांट खराब है इससे जोगिया के ग्रामीण परेशान है, पंच संघ प्लांट के सुधार कार्य और नई बैटरी की मांग हेतु जिलाधिकारी क्रेडा से मिल कर मांग करेगा,शीघ्र निराकरण नही होने पर आंदोलन किया जाएगा
प्रेम सागर तिवारी अध्यक्ष पंच संघ

जोगिया में सौभाग्य योजना अंतर्गत सोलर प्लांट लगा था वर्तमान में प्लांट की बैटरी खराब होने से संयंत्र बन्द है । इसके लिए विभाग द्वारा उच्य कार्यालय को मांग पत्र भेज दिया गया है। नई बैटरी आते ही प्लांट में लगा कर कार्यशील कर दिया जायेगा।
टीकम वर्मा ब्लॉक प्रभारी क्रेडा


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply