कोरिया@भाजपा पटना मण्डल महामंत्री बने सत्यम साहू

Share

कोरिया,18 मई 2025 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी कोरिया ने भाजपा मंडल पटना की कार्यकारिणी जारी की जिसमे मण्डल महामंत्री सत्यम साहू को बनाया गया।जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओ को मिलते ही सोसल मीडिया फोन पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया व कार्यकर्ताओं व समर्थको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।वही सत्यम साहू ने बताया कि मैंने अपनी राजनीति जीवन की शुरुवात भाजयुमो मण्डल महामंत्री पटना से की थी उसके पश्चात मुझे संगठन ने जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था व अब पुनः मुझे भाजपा मंडल महामंत्री का जिम्मेदारी मिला है। ऐसा सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है भाजपा सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है मुझे गर्व होता है मैं विश्व की सबसी बड़ी पार्टी का सदस्य हु। मुझ पर संगठन ने विश्वास जताते हुए महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूरी मेहनत लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply