

रायपुर,17 मई 2025(ए)। कौशल्या विहार क्षेत्र में रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए), नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करके किये गए निर्माण कार्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां चंदखुरी स्थित आरडीए की 26 एकड़ जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से बने मकानों और नए निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
जिनके पास घर नहीं,
वे बीएसयूपी में होंगे शिफ्ट
एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया कि यहां के लोगों को प्रशासन की ओर से लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है,मगर लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे,जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। जिन नए निर्मित मकानों में लोग रह रहे थे,जिनके पास घर नहीं है,उन्हें बीएसयूपी में शिफ्ट किया जाएगा। जिनके बस्ती में घर हैं वो वहां शिफ्ट होंगे। इन अवैध कब्जाधारियों पर एफआईआर भी होगी।अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम नंदकुमार चौबे,आरडीए और नगर निगम के अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। यह जमीन आरडीए की स्वामित्व वाली है,जिस पर लोगों ने बिना अनुमति के कब्जा कर लिया था।
निजी बताकर फर्जी
तरीके से बेची गई जमीन
कमल विहार में सरकारी जमीन को निजी बाता कर लोगों को बेच दिया गया था। अब 1 साल बाद जब वहां पर मकान बन गए उसके बाद जोन से अधिकारी और पूरी टीम ने आकर उस जगह को कब्जा मुक्त करवाया है। लोगों का आरोप है कि इतने दिनों से यहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,ना कोई नोटिस दी गयी। अचानक आकर सुबह-सुबह मकान तोड़ा गया है और यह जमीन प्राइवेट जमीन बोलकर बेचा गया और इसकी रजिस्ट्री की गई थी। ।
इस बीच यह भी सामने आया है कि कुछ लोगों को फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए धोखाधड़ी कर जमीन बेची गई। कौशल्या विहार क्षेत्र में रहने वाले पप्पू खान और समा बेगम ऐसे ही फर्जी जमीन दलालों के शिकार हुए हैं। पप्पू ख़ान ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष साल पहले कर्ज लेकर लगभग एक लाख रुपये में उक्त भूमि खरीदी थी और धीरे-धीरे मकान का निर्माण करवा रहे थे। जब प्रशासनिक टीम ने दस्तावेजों की जांच की, तो वे फर्जी पाए गए।प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी ज़मीन विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें अभी समान के साथ शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा है कि रायपुर शहर में जहां कहीं भी अवैध निर्माण पाए जाएंगे,वहां प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur