Breaking News

कोरिया@भरतपुर सोनहत विधानसभा के 23-24 राज्य बजट में शामिल 24 कार्य किये गए निरस्त:सूत्र

Share


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,17 मई 2025 (घटती-घटना)। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कार्य जो 23-24 के बजट में शामिल हुए थे उनकी समय सीमा समाप्त हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लगभग 170 करोड़ के 24 निर्माण कार्य विा विभाग की बजट पुस्तिका से निरस्त कर दिए गए हैं । बजट पुस्तिका से निरस्त होने के कारण फिलहाल इन सभी कार्यो के फिलहाल स्वीकृति की सभी सम्भावनाये भी ख़त्म हो गई हैं।
क्या भरतपुर सोनहत के विकासकार्यो पर सरकार उदासीन?
इतने भारी भरकम और अतिआवश्यक कार्यो के निरस्ती होने के बाद कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे है,क्या भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में सरकार विकास कार्य नही करना चाहती,क्या उक्त कार्य पूर्व सरकार और पूर्व विधायक के प्रयासों से बजट में जोड़े गए थे इस लिए सरकार बदलने के बाद इस पर ध्यान नही दिया गया, क्या वर्तमान विधायक की वजनदार छवि को शीर्ष नेतृत्व कमजोर करना चाह रहा है, या फिर विधायक महोदया ने इस ओर ध्यान नही दिया,बहरहाल जो भी हो पर उक्त कार्यो के निरस्त होने से नुकसान सिर्फ जनता का हुआ।
किन परिस्थितियों में निरस्त होते हैं कार्य
विा विभाग की बजट पुस्तिका में निरस्त किए गए कार्यों का मतलब है कि उन कार्यों को बजट से हटा दिया गया है और उन पर खर्च करने का कोई प्रावधान नहीं है। यह कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि योजना में बदलाव, धन की कमी या कार्य की प्राथमिकता कम होना या फिर समय सीमा के अंदर उन कार्यो की फ़ाइल पर किसी भी प्रकार की हल चल न होना इसके अतिरिक्त कई बार विकास कार्य ओछी राजनीति का शिकार हो जाते।
पूर्व विधायक ने सरकार पर उठाया सवाल

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने बजट से 170 करोड़ के कार्य निरस्त होने पर सरकार के ऊपर सवाल उठाए हैं कमरो ने कहा कि क्या यही सुशासन की सरकार है, पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा होने के बाद क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा नही हुई ऊपर से पुराने बजट के कार्य भी निरस्त कर दिए गए क्या यही सुशासन है। पूर्व विधायक ने कहा कि सभी कार्य अतिआवश्यक और मूल भूत सुविधाओ से जुड़े हुए थे सभी ग्रामीण अंचलों के लिए मील का पत्थर साबित होते लेकिन सरकार ने उन्हें एक झटके में निरस्त कर दिया ऐसे में क्षेत्र का बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के शायद इस सरकार में अब सम्भव नही।
कौन कौन से कार्य निरस्त हुए
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी- सरतपुर के बघवार बाईपास मार्ग लबाई 4 निर्माण कार्य वर्ष 23-24, पराग आटा से लालपुर बाईपा्स मार्ग लबार्ड 1.5 कि मी. निर्माण कार्य एवं ताराबहरा अटल चौक से कपरिया पहुच मार्ग ल 25 कि.मी. कार्य वर्ष 2023-24, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-मरतपुर के छरछा से ढुलकु स्कूल तक मार्ग निर्माण लं 2 कि मी एव गढ़ेवा से हंसपुर पहुच मार्ग ल 2 किमी कार्य वर्ष 2023-24 छटटनपारा से ताराबहरा तक मार्ग 5.00 किमी0 (कार्य वर्ष 202-24) जिला कोरिया के बोडार बस्ती से देवालय तक मार्ग लं 2 कि.मी एवं मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग से सिंद्बाबा पहुच मार्ग ल 1.50 कि मी. (कार्य वर्ष 2023-24) जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के पीएमजीएसवा्ड सडक से वार्ड क्र 11 प्राथमिक शाला होते हुये वार्ड क 13 डोंगरीपारा-जुडवानीपारा- मोरगा पहुच मार्ग लंबार्ई 6 कि.मी. निर्माण कार्य कार्य वर्ष 2023-24 ,जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-मरतपुर के मुक्तियारपारा से भटाबाड़ी पहुंच मार्ग लंबार्ड 3 कि.मी. निर्माण कार्य एवं एन.एच. 43 से लाई बस्ती पहुंच मार्ग लं. 1.5 कि.मी. कार्य वर्ष 2023-24, पीएमजीएसवाई सडक से जटाशंकर चपलीपानी पहुच मार्ग ल 11.00 कि0मी0 कार्य वर्ष 2023-24,मोहनटोला से रामगढ पहुंच मार्ग लंबाई 3 कि मी. निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2023-24) जिला कोरिया के टिसकोली से आनन्दपुर पहुंच मार्ग लं. 7 कि मी0,मुख्य सडक से सेमरमथानी पहुच मार्ग ल.3 कि.मी एवं ढाबतुमाडी रूसनी मार्ग के हरमोना नाला में पुलिया निर्माण, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-मरतपुर कटौतिया से केल्हारी मार्ग लंबाई 40 कि .मी, का चौडीकरण निर्माण कार्य (राज्य मार्ग क. 08) (कार्य वर्ष 2023-24) इसी तरह राम वन गमन पथ के तहत भरतपुर विकासखण्ड के कई मार्ग शामिल हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply