Breaking News

कोरबा@पुलिस ने जुआडि़यों पर कार्यवाही करते हुए कुल लगभग 1,57,000 रुपए को किया जब्त

Share


कोरबा,17 मई 2025 (घटती-घटना)। थाना सिविल लाईन रामपुर पुलिस, सायबर सेल कोरबा, थाना उरगा के संयुक्त टीम द्वारा जुआ के फड़ पर की कार्यवाही। विगत दिनांक 16.05.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि मन्नू उर्फ अमित ग्राम गोढ़ी का रहने वाला है। मन्नू ग्राम गोढ़ी के आसपास के गांवों से जुआडि़यों को बुलाकर बकरा भात का आयोजन कर रात्रि में जुआ खेलवाने का काम करता था। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिलने पर गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, यातायात एवं सायबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस की संयुक्त टीम बनाया गया जिसमें निरीक्षक प्रमोद डनसेना सिविल लाईन कोरबा, उरगा प्रभारी उनि राजेश तिवारी व सायबर सेल अजय सोनवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर मुखबीर सूचना पर बताए गए पता ग्राम गोढ़ी रवाना किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा रकततराई ग्राम गोढ़ी मन्नू उर्फ अमित के बाड़ी में घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले जुआडियों को दबोचा गया। जहां उपरोक्त जुआड़ी 1. गौतम सिंह कंवर पिता श्री मद्राज सिंह उम्र 31 साल पता कुकरीचोली उरगा 2. बसंत भण्डारी पिता स्व. श्री झंगलाराम भण्डारी उम्र 28 साल पता खडियापारा ग्राम गोढी 3. देवेन्द्र कुमार पिता स्व0 श्री मंगल सिंह उम्र 32 साल पता ग्राम अंजोरीपाली भैसमा 4. राजकुमार बरेठ पिता स्व0 छेदुलाल बरेठ उम्र 37 साल पता अंजोरीपाली भैसमा उरगा 5. दिनेश कुमार टण्डन पिता श्री छतराम टण्डन उम्र 40 साल पता कर्रानारा भैसमा उरगा 6. हरविन्द सिंह पिता श्री गोपाल सिंह उम्र 27 साल पता बस्ती पारा भैसमा 7. मनेस कुमार पिता उदेराम सतनामी उम्र 34 साल पता अंबेडकर नगर बेदरकोना 8. अमीत कुमार पिता मनोज कुमार गांगुली उम्र 28 साल पता बाजारचौक गोढी 9. रामकुमार केवट पिता परदेसी राम केंवट उम्र 32 साल पता बाजार चौक भैसमा 10. मधुसुदन प्रसाद जायसवाल पिता श्री संतोष जायसवाल उम्र 35 साल पता 11. संजय कवंर पिता श्री साधु कवंर उम्र 44 साल पता भैसमा बस्ती थाना उरगा 12. ईनवर सिंह पिता दमेन्द्र कुमार डहरिया उम्र 27 साल पता बाजार चौक उप स्वास्थ्य केन्द्र गोढी से कुल जुमला रकम नगदी रकम 1,57,000 रु, एक दरी जामनी कलर, सिरका कंपनी का एलईडी लाईट एवं बिजली वायर,10 दो पहिया वाहन,एक कार को जत किया गया। आरोपिया के खिलाफ अप क. 297/2025 धारा-3 छग जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply