Breaking News

कोरबा,@डीएमएफ से 143 करोड़ की लागत से बनेंगी 22 सड़कें

Share


कोरबा,16 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में जिला खनिज न्यास के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के विकास को गति दी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत ने सुशासन तिहार में मिली जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए जिले में 22 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है। इन सड़कों के लिए लगभग 143 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इन सड़कों में प्रमुख रूप से गिधौरी-चारपारा,हिर्री आमा-बदरा गढ़,पाथा-खरबहरा,डोगरी-मुढाली, पनगवा-जलक,पण्डरी पानी-छुरी बकराबाजार,पाथा-छिन्दमेंर गाढ़ाघाट,मुड़ाभाठा-भदरापारा, ओझायाईन-रामपुर,पोलमी-तिलहा,जमनीपाली-गजरा,रामपुर- सिरली,झगरहा-पसरखत-चचिया, ध्यानचंद चौक-बजरंग चौक, मुड़ापारा-रिस्दा बायपास,दुल्लापुर-बोरिमुड़ा,ओढ़ालीडीह-तिलैहा पारा,सक्ती-कोरबा मार्ग, रिंगरोड-डिगापुर,सीलीभुड़ु-कुदरीचिंगार, जेमरा-चैतुरगढ़ और घिनारा-खुंटाकुड़ा मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण से जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा और विकास को नई दिशा मिलेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply