Breaking News

खड़गवां,@शासकीय बोर में सबमर्सिबल पंप का किया जा रहा है उपयोग

Share


ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
खड़गवां, 16 मई 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां मुख्यालय सहित आस पास के ग्राम पंचायतों में शासकीय बोर का उत्खनन किया गया जिससे सामाजिक सुविधा के लिए मगर क्षेत्र में शासकीय बोर में रसूखदार लोगों के द्वारा निजी सबमर्सिबल पंप डालकर धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है जिससे जल स्तर भी बहुत तेजी से गिर रहा है।
जबकि इन बोर का उत्खनन ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रामीणों के सार्वजनिक उपयोग के लिए किया गया है जिससे स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों को पीने का पानी उपलध हो सके । मगर यहां तो कई शासकीय बोर उत्खनन किए गए सार्वजनिक उपयोग के लिए मगर कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा सबमर्सिबल पंप डालकर कर उसे निजी उपयोग किया जा रहा है और तो और उस बोर को अपने अहाता के अंदर कर उस शासकीय बोर का उपयोग हो रहा है और ग्रामीण जनता पीने के पानी के लिए तरस एवं भटकती रहती है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमें शासकीय बोर से पानी लेने में बहुत दिक्कत होती है इन पर लगे हैंडपंप को काफी देर चलाने के बाद पानी निकलता है यहां ग्राम पंचायतों में कई बोर में सबमर्सिबल पंप के साथ हैंडपंप लगे हैं जो घंटों चलने पर कही पानी निकलता है इन बोर में सबमर्सिबल पंप होने के कारण जल स्तर काफी तेजी से गिर रहा है। इन हैंडपंप में बुजुर्गों एवं महिलाओं को कडी मेहनत के बाद कहीं पानी मिल पता है स्थानीय ग्रामीणों ने शासकीय बोर में लगे सबमर्सिबल पंप को निकालने की मांग की है जिससे आम ग्रामीणों को सुविधा और कम मेहनत से पानी उपलध हो सके। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा विरोध के बाद भी शासकीय बोर में सबमर्सिबल पंप लगाये गये है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर से जानकारी चाही गई तो उन्होंने ने की इसकी जांच कर तत्काल हटवा दिए जाएंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply