जयपुर,16 मई 2025 (ए)। मां शब्द में सारी दुनिया समा जाती है और मां की सारी दुनिया उसका बेटा ही होता है,लेकिन इस घोर कलयुग में एक ऐसी घटना सामने आई है,जिसने रिश्तों को झकझोर कर रख दिया है। जी हां,राजस्थान के जयपुर में 80 वर्षीय महिला की मृत्यु के बाद उसकी देह अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाई गई। श्मशान में चिता के लिए लकडç¸यां भी सजाई गईं,लेकिन अचानक मृत मां की जगह उसका बेटा चिता पर लेट गया। मां के प्रति उमड़े प्रेम के लिए नहीं,बल्कि चांदी के एक टुकड़े के लिए,जिसे पाने के लिए कलयुगी बेटे ने मां का अंतिम संस्कार तक रोक दिया।
