- राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड मिलने पर लाभर्थियों ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद
- कलेक्टर ने कहा-पानी जिन्दगानी है…भूजल स्तर बढ़ाने के लिए बरसाती पानी को रोके
कोरिया,15 मई 2025 (घटती-घटना)। आज सुशासन तिहार के तृतीय चरण के तहत नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर स्थल पर विभागीय स्टॉल लगाए गए थे। वार्ड क्रमांक एक से 15 तक के शहरवासियों ने शिविर स्थल पर पहुँच कर अपने आवेदनो के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही बारे में जानकारी प्राप्त की।
बता दें 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा में 580 आवेदन प्राप्त हुए थे। 23 आवेदन विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित थे, जिनका शत-प्रतिशत समाधान किया गया है, वहीं 368 आवेदन मांग से सम्बंधित थे, जिसे स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है।
शिविर स्थल पर विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां साझा की और आम लोगों से अपील की, कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्थानीय कार्यालय में संपर्क करें।
इस अवसर पर चार हितग्राहियों को 5 लाख रुपए की निःशुल्क इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया,इसी तरह दो हितग्राहियों को राशन कार्ड और एक हितग्राही को ऋण पुस्तिका भी प्रदान की गई। इन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने शहरवासियों से कहा कि जल संकट से उबरने के लिए और आने वाली पीढी के लिए बरसाती पानी को रोकने की अपील की। उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग अपनाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने युवाओं से कहा कि किसी भी हालत में नशे का सेवन करके वाहन न चलाएं साथ ही दुपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक शीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बेटी के जन्म पर पांच पौधे जरूर लगाएं ताकि पानी, हरियाली और जिंदगानी में खुशियां बनी रहे। शिविर स्थल पर नगर पालिक परिषद अध्यक्ष श्री अरुण जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह, मुख्य नगर पालिक अधिकारी श्री वशिष्ठ ओझा, पार्षद श्री संजय देवांगन,श्री प्रदीप तिवारी,श्रीमती रामकली,श्री धरमपाल,श्री कुंदल साय सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी, अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur