बलरामपुर,15 मई 2025 (घटती-घटना)। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पिछले दिनो बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा में रेत माफिया द्वारा पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह को ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या की जाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि आरक्षक शिवबचन सिंह होनहार व काबिल सिपाही था। वे में ग्राम सनावल से पारिवारिक सदस्य थे। उन्होने इसे अत्यंत दुःखद बताया। मंत्री नेताम ने मुख्यमंत्री साय और मुख्य सचिव से मिलकर घटना के संबंध में अवगत कराया। मंत्री श्री नेताम ने पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपराधियों और रेत माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए बलरामपुर जिले के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया है। पुलिस आरक्षक की जघन्य हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और अन्य शामिल आरोपियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने की बात कही हैं। कृषि मंत्री नेताम ने कहा है कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिस आरक्षक शिव बचन सिंह के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएँ है। उन्होंने यह भी कहा हैं कि प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में झारखंड के रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मुझे मिली है जिस पर मैने त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को निर्देशित किया है।

Lavc57.107.100