पूर्व सरकार में लगाये गए टावर अभी तक नही ंहुए चालू,एक टॉवर चालू था वह भी एक साल से बन्द,संचार सेवा पूरी तरह ठप्प कोई सुनने


-राजन पाण्डेय –
कोरिया,15 मई 2025 (घटती-घटना)। जिले के सोनहत तहसील स्थित रामगढ़ में मोबाइल नेटवर्क की समस्या गंभीर बनी हुई है। यहां बीएसएनएल का टावर पिछले एक साल से बंद पड़ा है। चार साल पहले क्षेत्र में कई टावर लगाए गए थे। इनमें से एक टावर रामगढ़ में चालू किया गया था,जो अब बंद है। बाकी टावर अभी तक चालू ही नहीं किए गए। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार कलेक्टर और बीएसएनएल कार्यालय में निवेदन किया। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस वजह से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।
सुशासन तिहार का करेंगे बहिष्कार
एक वर्ष से मोबाइल टावर खराब होने से नाराज ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार का बहिष्कार किये जाने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर कोरिया को पुनः पत्र भेज कर तत्काल टावरों को चालू कराने की मांग किया है ग्रामीणों ने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि रामगढ़ में बीएसएन एल का टावर आम जनता को नेटवर्क से जोड़ने के लिए तथा रामगढ़¸ क्षेत्र एक सुदूर वनांचल क्षेत्र है जहां मोबाइल का उपयोग करने के लिए विगत 4 वर्ष पूर्व मोबाइल टावर लगाया गया है जिसमें से एक टावर रामगढ़ में चालू किया गया था जो विगत वर्ष से बंद है शेष बीएसएन एल टावर चालू ही नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में अत्यधिक रोष व्याप्त है । उक्त बी एस एन एल का टावर चालू करने के लिए ग्रामवासीयों के द्वारा कई बार कलेक्टर महोदय व बीएसएनएल ऑफिस में निवेदन किया गया किन्तु सुनने वाला कोई नहीं है। इसलिए ग्रामवासीयो ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । यदि ग्रामवासीयों के समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामवासी सुशासन तिहार शिविर दिनांक 23 मई स्थान रामगढ़ का बहिष्कार करेंगें।
कांग्रेस सरकार में लगे नए टॉवरःकमरो
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सभी नए टावर लगाए गए जिसमे सिंघोर सलगवा सूक्तरा उदैनी रेवला मझगवां भगवतपुर आदि स्थानों पर लगाया गया विधानसभा चुनाव के समय तक लगभग सभी टावर तैयार हो गए थे लेकिन उसके बाद सरकार बदल गई और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई, सुशासन वाली सरकार न तो तैयार मोबाइल टावर को चालू कर पाई और कुछ स्थानों विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के।बाद उसे भी चालू नही कर पाई बस सुशासन के नाम से आम जनता को।धोखा देने का कार्य किया जा रहा है।