Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ सूचना आयोग के दो पदों के लिए इंटरव्यू हेतु 51 नाम तय

Share

पीएससी विवादों में घिरे ये पूर्व आईएएस भी हैं लिस्ट में शामिल
रायपुर,14 मई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में सूचना आयुक्त के दो पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्राप्त कुल 79 आवेदनों (72 आवेदकों से) में से 51 नामों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यही साक्षात्कार 28 मई 2025 को रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में आयोजित किया जाएगा।
इस सूची में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला नाम है पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खलखो का। अमृत खलखो उन अधिकारियों में शामिल हैं जिनके ठिकानों पर अगस्त 2024 में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की 2022 की राज्य सेवा परीक्षा में कथित गड़बडç¸यों और भाई-भतीजावाद की जांच के तहत छापे मारे थे। जांच के दौरान रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवास भी शामिल थे।
सीबीआई ने खलखो के बेटे निखिल खलखो और बेटी नेहा खलखो से पूछताछ की थी, जिनका चयन उसी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था। उल्लेखनीय है कि अमृत खलखो राज्यपाल के सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।
इस स्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जब खुद खलखो एक गंभीर जांच के घेरे में हैं, तो उन्हें इतने संवेदनशील और जवाबदेह पद के लिए इंटरव्यू में शामिल क्यों किया गया? क्या चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न नहीं लगते?
बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए 4 मार्च 2025 को अधिसूचना जारी की गई थी। यह विज्ञापन समाचार पत्रों और सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मार्च थी।
अचानक ही शर्तों में किया गया बदलाव
हालांकि,उस समय आवेदन के लिए अनुभव की कोई विशेष शर्त नहीं रखी गई थी। लेकिन 9 मई को जारी इंटरव्यू कॉल लेटर में सर्च कमेटी ने विधि,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,समाज सेवा, प्रबंधन,पत्रकारिता,जनसंपर्क या प्रशासन के क्षेत्र में कम से कम 25 वर्षों के अनुभव की अनिवार्यता जोड़ दी। इसी नए मापदंड के आधार पर 172 आवेदकों में से सिर्फ 51 को ही इंटरव्यू के लिए चुना गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply