ग्रामीणों को मिले प्रमाण-पत्र,किसान पुस्तिका और स्वास्थ्य सेवाएं
-राजन पाण्डेय-
कोरिया,14 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम छिंदिया में आयोजित समाधान शिविर ने जनसमस्याओं के समाधान,जनजागरूकता और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और महिला-पुरुष शामिल हुए।
मुख्य अतिथि बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े ने कहा कि समस्याओं का समाधान करना ही शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि मोर आवास, मोर अधिकार योजना के तहत केंद्र सरकार की मंत्री द्वारा मंगलवार को 3 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं और पात्र हितग्राहियों को इसका शीघ्र लाभ मिलेगा। उन्होंने आमजनों से आह्वान किया कि सभी वाजिब समस्याएं खुलकर सामने रखें ताकि उनका निराकरण गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जा सके। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच, पंच,अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी से आग्रह किया कि बेटियों के जन्म पर 5 पौधे जरूर लगाएं ताकि धरती की हरियाली बनी रहे और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने सड़क सुरक्षा,महिला सुरक्षा और सामाजिक कुरीतियों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना,नशे से दूर रहना और नाबालिगों को यौन उत्पीड़न या डायन प्रताड़ना से सुरक्षा देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
स्वास्थ्य जांच व प्रमाण-पत्र वितरण
शिविर में ग्रामीणों ने बीपी,शुगर जैसी स्वास्थ्य जांच कराई। 10 बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र, 6 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, किसानों को किसान पुस्तिका और स्वामित्व योजना के अभिलेख प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया और पोषण जागरूकता का संदेश दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में ग्रामीणों ने ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की निःशुल्क जांच भी कराए। विष्णु सरकार में सभी योजनाओं का लाभ- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने कहा कि विष्णु सरकार में सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा और सुशासन तिहार इसका उदाहरण है।