कोरिया,@नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में पहले निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत

Share


-रवि सिंह-
कोरिया,14 मई 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना का गठन और प्रथम नगर पंचायत चुनाव के बाद पहली नगरीय सरकार का गठन अभी जुम्मा-जुम्मा चार रोज ही हुआ है, और निर्माण कार्यों में शिकायतें आने लगी हैं। संभवत नगर पंचायत पटना के चुनाव के बाद नगरीय सरकार गठन होने के पश्चात नगर पंचायत पटना द्वारा यह प्रथम निर्माण कार्य भी होगा, जिसमें निर्माण कार्य के दरमियान और समाप्त होते ही भ्रष्टाचार और गुणवत्ताविहीन निर्माण होने का आरोप लग रहा है।
नगर पंचायत पटना के कांग्रेसी पार्षदों ने इस आशय का ज्ञापन और आवेदन अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर के समक्ष प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि,पटना नगर पंचायत के भीतर जवाहर गुप्ता के दुकान श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा पंडाल के सामने से पुराना ग्रामीण बैंक अर्थात आंगनबाड़ी भवन तक नगर पंचायत पटना में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता मानकों की उपेक्षा करते हुए सड़क निर्माण में निर्माण सामग्री का सही उपयोग नहीं किया गया है। साथ ही मानक के अनुसार सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया है। कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस आशय की जानकारी पटना नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की गई थी। तब मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इस शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष आवेदन लगाकर कार्य में जांच की मांग की है, और कहा है कि विशेषज्ञ से विधिवत जांच कर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के संबंध में जांच अवधि तक भुगतान रोकने की कार्यवाही की जाए। प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है। पटना नगर पंचायत से लेकर जनपद, जिला, विधानसभा, राज्य तथा केंद्र में भाजपा की सरकार है। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा सुशासन संबंधी बड़े-बड़े दावे की जा रहे हैं। वहीं नगर पंचायत गठन के पश्चात पहले सरकार के निर्वाचित होने के बाद प्रथम निर्माण कार्य में ही भ्रष्टाचार का आरोप लगना बेहद ही आश्चर्यचकित करता है, और सुशासन के दावों की पोल खोलता है।
मैदान के चारों ओर बिना प्लानिंग सड़क निर्माण,अब मैदान का पानी निकलेगा कैसे, बड़ा सवाल?
पटना नगर पंचायत अंतर्गत श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा पंडाल के सामने का मैदान, पटना और पटना 84 के लोगों के लिए एक अहम स्थान है। जहां धार्मिक त्योहारों में मेले के आयोजन से लेकर शादी विवाह एवं अन्य समारोह संपन्न किए जाते रहे हैं। और यहां इस प्रकार के चारों तरफ घेराबंदी करते हुए सड़क बनाने की आवश्यकता औचित्यहीन नजर आती है। क्योंकि पूर्व से ही भौगोलिक संरचना यहां पर इस प्रकार की है कि मैदान का पानी एकत्रित होने पर निकलने में कठिनाई होती थी। अब चारों तरफ से सड़क बनाकर घेर दिए जाने पर मैदान से पानी निकालने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही। निश्चित ही बरसात के मौसम में इस चारों तरफ के बने सड़क के बीच तालाब नजर आने वाला है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बिना विस्तृत प्लानिंग और भविष्य को भी ध्यान में ना रखते हुए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
जहां औचित्य नहीं,वहां भी कर दिया सड़क निर्माण, क्या भाजपा नेता को लाभ पहुंचाने की थी मंशा
नगर पंचायत पटना के द्वारा निर्माण किये जा रहे उक्त सड़क का औचित्य ग्रामीण बैंक से लेकर आगे रिहायशी कॉलोनी तक तो समझ में आता है। परंतु इस सड़क को घूमाकर श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा पंडाल के सामने से होते हुए पुनः बाजार के मुख्य सड़क में जोड़ना, पूरी तरह औचित्यहीन लगता है। और ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए इस सड़क को इस प्रकार से घुमाया गया है। जो कहीं ना कहीं औचित्यहीन होने के साथ-साथ जनता के पैसों की बर्बादी भी लगती है। क्योंकि इस अनुचित निर्माण को यदि नगर पंचायत पटना के भीतर अन्यंत्र जहां सड़क की महती आवश्यकता है, वहां निर्माण करना कहीं अधिक अच्छा होता। अब पूरे मामले में देखने वाली बात यह होगी कि क्या कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत पर सड़क निर्माण के गुणवत्ता की जांच होगी और मानक में अनुरूप न पाए जाने पर ठेकेदार का पेमेंट रोका जाएगा। या फिर ऊपर से नीचे तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण मामला कागजों तक ही सीमित रह जाएगा, और जनता के धन की ऐसे ही बर्बादी होती रहेगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply