बच्चों में रचनात्मकता का हो रहा विकास
कोरिया,14 मई 2025 (घटती-घटना)। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ एवं लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार, कोरिया जिले के बैकुंठपुर और सोनहत विकासखंडों के शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रतिदिन प्रातः 7ः30 बजे से 9ः30 बजे तक संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस समर कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों को अवकाश के दौरान भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखना है। साथ ही, छात्रों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति,पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि एवं सामाजिक सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कक्षा 2 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए श्आमाराइटश् योजना अंतर्गत गतिविधियाँ निर्धारित की गई हैं। इनमें गीत-संगीत,कला, नृत्य,अभिनय,मिट्टी कला,मुखौटा निर्माण,रंगोली,मेंहदी,आर्ट एंड क्राफ्ट,साथ ही कैरम,लूडो,सांप-सीढ़ी जैसे पारंपरिक खेल शामिल हैं। बच्चों द्वारा सीखी गई कलाओं को वे अपने माता-पिता के साथ साझा कर रहे हैं,जिससे परिवार भी इस अभियान से जुड़ रहा है। समर कैम्प में विद्यार्थियों को अपने गांव-शहर के ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा की भी प्रारंभिक जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को टीवी और मोबाइल जैसे डिजिटल माध्यमों की लत से दूर कर खुले मैदानों में खेलना सिखाना,उनकी मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं को बढ़ावा देना और पारंपरिक रीति-रिवाजों से जोड़ना है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी संकुल समन्वयकों एवं संस्था प्रमुखों को समर कैम्प के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही,समर कैम्प की नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है,जिससे इसकी गुणवाा सुनिश्चित की जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur