कलेक्टर कार्यालय से एक माह पूर्व जारी हुई राशिःसूत्र…जनपद से ग्राम पंचायत को राशि जारी नही होने से रुका कार्य

-रवि सिंह-
कोरिया,14 मई 2025 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन एक तरफ विभागों की बैठक कर निर्माण कार्यो में प्रगति की समीक्षा कर विकास कार्य को त्वरित गति से कराने सतत प्रयास रत है वही उन्ही निर्माण कार्यो में लेट लतीफी कर खण्ड स्तर के अधिकारी पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं,आलम है कि जिले में एक ओर जहां अधूरे निर्माण कार्यो की भरमार है और अधिकारी आंख बंद कर बैठे हैं,समीक्षा दर समीक्षा के बावजूद भी प्रगति जितनी होनी चाहिए उससे काफी कम है और कही कही शून्य के बराबर है। वर्तमान में इसी तरह का एक ताजा मामला बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत आनी से आया है जहां उरांव समाज भवन का कार्य राशि जारी नही होने के कारण रुक गया है, उरांव समाज के लोगो ने बताया कि तत्कालीन सरकार के समय मुख्यमंत्री से मांग के बाद उक्त भवन 20 लाख की लागत से स्वीकृत किया गया था । जिसमे सिर्फ प्रथम कि¸स्त 8 लाख के लगभग की राशि जारी होने के बाद टॉप लेबल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और ढलाई भी हो चुकी है पँचायत पदाधिकारियों और समाज के लोगो की माने तो भवन में लगभग 14 से 15 लाख की लागत का कार्य हो चुका है लेकिन राशि सिर्फ 8 लाख के आस पास ही दी गई है उसके बाद से आगे की राशि जारी नही होने से कार्य फिलहाल बन्द है, इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार कई बार जनपद कार्यालय में सम्पर्क कर मांग किया गया लेकिन राशि जारी नही की गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला कार्यालय से जनपद पंचायत बैकुंठपुर को राशि जारी कर दिया गया है लेकिन जनपद से ग्राम पंचायत को राशि जारी करने के लिए सिर्फ अस्वाशन और टाल मटोल किया जा रहा है।
उरांव समाज मे बढ़ रहा है आक्रोश…
उरांव समाज के भवन निर्माण में देर एवं राशि रिलीज करने में लगातार टाल-मटोल होने से समाज के लोगो मे नाराजगी का आलम निर्मित होने लगा है समाज के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि जल्द राशि रिलीज नही हुआ तो जनपद पंचायत का घेरावा कर शीघ्र राशि रिलीज करने की मांग की जावेगी, समाज के लोगो ने जनपद पंचायत से आग्रह किया कि जल्द राशि रिलीज करें ताकि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण जल्द पूर्ण करे जिससे सामाजिक गतिविधियों का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सके।
राशी जारी क्यों नही कर रहा जनपद?
जब दी गई राशि से अधिक का कार्य पँचायत ने करा दिया है तो जनपद पंचायत द्वारा द्वितीय कि¸स्त की राशि जारी नही किये जाने से कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे हैं, क्या इसी तरह जनपद पंचायत द्वारा सभी कार्यो की राशि रोकी जाती है या सिर्फ इसी कार्य मे ऐसा किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि अधिकारियों द्वारा इस तरह राशि रोकने से निर्माण कार्यो को पूर्ण होने में काफी समय लग जाता है जो कही न कही क्षेत्र के विकास के पहिये की गति को अवरूद्ध कर देता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur