रायपुर@ गार्डन समेत इन 3 जगहों में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरख धंधा

Share

रायपुर,13 मई 2025 (ए)। न्यायधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हत्या, चोरी, रेप और सेक्स रैकेट के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने न्यायधानी के एक गार्डन में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधा का बड़ा खुलासा किया है। वहीं संदिग्ध हालत में मिली महिलाएं पुलिस के साथ गुंडागर्दी करने लगी।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल, बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन, पोस्ट ऑफिस और नेहरू चौक क्षेत्र में देह व्यापार की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर रक्षा टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान तीन संदिग्ध महिलाएं भावना सूर्यवंशी, मंजू तिवारी और पिंकी उर्फ हरीताली को पकड़ा गया।
पुलिस के साथ महिलाओं ने की गुंडागर्दी
पूछताछ के दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ गुंडागर्दी करने लगी, जिसके बाद उन्हें महिला थाने ले जाया गया। जांच में इनकी देह व्यापार में संलिप्तता सामने आई, जिसके आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, पुलिस पहले भी कोन्हेर गार्डन क्षेत्र में कई बार कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके वहां देह व्यापार का धंधा बार-बार सक्रिय हो जाता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply