शांडिल्य के स्थान पर राजेन्द्र गुप्ता की आने की चर्चा
रायपुर,13 मई 2025(ए)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता पद के लिए विभागीय दौर शुरू हो गई। वर्तमान मुख्य अभियंता अगले माह अवकाश ग्रहण करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वर्तमान प्रमुख अभियंता शांडिल्य हैं, जो कि अगले माह अवकाश ग्रहण करने जा रहे हैं। उनके स्थान पर नए प्रमुख अभियंता की तलाश शुरू हो गई है। विभाग में राजेन्द्र गुप्ता को प्रमुख अभियंता (ईएनसी) को नया प्रमुख बनाया जाएगा इसकी चर्चा है। विभाग में इस समय कई ठेकेदार अपने-अपने पसंदीदा अधिकारियों को तैनात करने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं, लेकिन अब अंतिम आदेश शासन को निकालना है। पीएचई के अधीन जल जीवन मिशन को भी रखा गया है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनमें कई शिकायतें आई है। शासन ने जल जीवन मिशन के लिए अलग से प्रभारी बना दिया गया है,लेकिन उसके बावजूद वहां पर अनेक शिकायतें आ रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur