बैकुंठपुर/पटना,@कोरिया जिले में कोयला चोरों की कोयला जारी, एक राजनीतिक दल के लोग पटना क्षेत्र में कोयला चोरी करने में हो रहे सफल

Share


-रवि सिंह-
बैकुंठपुर/पटना,13 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में कई दशकों से जारी कोयला चोरी आजकल बंद है ऐसा ही आजकल समाचारों की सुर्खियां हैं लेकिन इन सुर्खियों के बीच एक नई बात सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि यह केवल समाचारों में ही है और कोयला चोरी का काम अभी भी जारी है। कोयला चोरी का काम केवल कहने मात्र को बंद है और यह चोरी का काम केवल एक दो जगह ही बंद है वहीं पटना क्षेत्र में यह चोरी जारी है और कभी बंद ही नहीं हुई यह कहना है सूत्रों का।
बता दें कि कई दशकों से जारी कोयला चोरी के काम में इस बार नया मोड़ तब आया जब सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष ने यह ऐलान कर दिया कि वह राष्ट्र की संपत्ति का इस तरह दोहन खुलेआम चोरी नहीं होने देंगे और इसके बाद वह खुद रात में ऐसे क्षेत्रों में जाकर धर पकड़ करने लगे जहां से कोयला चोरी का काम कोयला चोर करते थे। जिलाध्यक्ष सत्ताधारी दल के साथ जिले के युवाओं का भी दल रात रात को घूमने लगा कोयला चोरों को पड़कने लगा और इस बीच यह स्थिति भी उत्पन्न हुई कि कई जगह हाथपाई और झड़प की भी खबरें सामने आईं जिसके बाद पुलिस भी जिले की सजग होने का अभिनय इसलिए करने लगी और चोरी का काम बंद करवाने इसलिए आगे नजर आने लगी जिससे कोई बड़ी झड़प या कोई बड़ी आपसी रंजिश न देखने को मिल जाए जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो,वैसे कोयला चोरों का चोरी का क्षेत्र जिले में व्यापक है और बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष सत्ताधारी दल ने भी केवल एक थाना क्षेत्र को ही अपने लिए कोयला चोरी बंद कराने के उद्देश्य से चुना है और वह क्षेत्र है चरचा थाना क्षेत्र वहीं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में कोयला चोरी का काम अनवरत जारी है जिसमे पटना थाना क्षेत्र प्रमुख है।
जनपद स्तर के जनप्रतिनिधि के संरक्षण में वन विभाग क्षेत्र में हो रहा है कोयले का अवैध उत्खनन
अवैध कोयला उत्खनन कार्य में एक जनपद स्तर का जनप्रतिनिधी भी शामिल है,यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि संवैधानिक पद पर रहते हुए चोरी के कारोबार को संरक्षण देता है वहीं इसके संरक्षण में ही वन क्षेत्र से कोयला उत्खनन का कार्य जारी रहता है।जनपद स्तर के जनप्रतिनिधि का भी मुख्य आय का साधन बन गया है वन क्षेत्र का अवैध कोयला उत्खनन,इसके संरक्षण में आसपास के लोग अवैध खदानों से कोयला निकालते हैं जान की बाजी लगाकर वहीं निकाला गया कोयला आसपास के क्षेत्र के कांग्रेस से जुड़े लोग ही अपने वाहनों से उठाकर बेचने ले जाते हैं।यह अनवरत जारी चोरी का खेल ऐसा व्यापार बन गया है जहां चोरी ही ईमान और चोरी ही केवल मुख्य उद्देश्य है ।देश राष्ट्र की अमानत मिलकर लोग लूट रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल के लोग और इस कारोबार को रोक सकने वाले जिम्मेदार शामिल हैं।
कोयले के कारोबार करने वालों के लिए देवखोल, मुरमा,पुटा कटकोना 5 नंबर की पहाड़ी है प्रमुख स्थान
देवखोल,मुरमा, पुटा,कटकोना 5 नंबर की पहाड़ी इन चोरों का मुख्य चोरी का स्थान बन गया है। रात में यह क्षेत्र आतंक का क्षेत्र बन जाता है जहां आम लोगों के लिए जाना खतरा का मामला बन जाता है। बताया जाता है कि इन कोयला चोरों का आतंक इस क्षेत्र में इस कदर है कि कोई कुछ कर ले इन्हें रोक पाने में कोई सफल नहीं हो सकता वहीं इन्हें उन रखवालों का साथ है जो इस क्षेत्र के लिए जिम्मेदार हैं सुरक्षा के लिए।
पटना थाना क्षेत्र में कोयला चोरी का काम बड़े स्तर
बताया यह भी जा रहा है कि सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष का यह अभियान कोयला चोरी बंद हो केवल विधायक समर्थकों का इस मामले से सफाया है चोरी के इस काम से उन्हें दूर करना है अन्य के मामले में वह हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं। पटना क्षेत्र में कोयला चोरी का काम वर्तमान में कांग्रेस से जुड़े लोग कर रहे हैं जिनमें भाजपा के लोग शामिल हैं लेकिन वह वह लोग हैं जो सीधे जिलाध्यक्ष भाजपा से जुड़े हैं ऐसा भी सूत्रों का कहना है। अब इन बातों की सच्चाई की पुष्टि दैनिक घटती घटना नहीं कर रहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि बातें सच्चाई के करीब हैं और मामला केवल जिलाध्यक्ष और विधायक के आपसी खींचतान से जुड़ा है। पटना थाना क्षेत्र में कोयला चोरी का काम बड़े स्तर पर वैसे ही जारी है जैसा होता रहा है यह सूत्रों का कहना है,इस काम में स्थानीय भाजपा के लोग जो जिलाध्यक्ष के करीबी हैं वह कांग्रेस के लोगों के साथ काम कर रहे हैं। इस मामले में यह भी देखने को मिल रहा है कि अपनी ही सरकार में सत्ताधारी दल से जुड़े लोग केवल इसलिए चोरी के इस काम से दूर हैं कि यहां विधायक और जिलाध्यक्ष की आपस में बनती नहीं है।
पटना थाना के अंतर्गत इन स्थानों से निकल रहा है अवैध कोयला
पटना थाना अंतर्गत पुटा,मुरमा,कटकोना,पांडवपारा क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध कोयला चोरी हो रहा है। यह चोरी इस क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर आसपास के कुछ कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग कर रहे हैं जो दिन में सफेदपोश हैं और रात में वह काला धंधा करते है,यह लोग इस चोरी के कारोबार पर ही आश्रित हैं ऐसा बताया जाता है और यह इतने जुगाड़ू हैं इतने नतमस्तक रहते हैं हर समय की इन्हें किसी भी दल की सरकार में चोरी की छूट रहती है। यह लोग आरम्भ से ही इसी चोरी के व्यवसाय से जुड़े हैं और इसके अलावा इनका कोई अन्य व्यवसाय नहीं है। पटना क्षेत्र में जारी इस चोरी में सभी का हिस्सा भी इनके द्वारा तय कर दिया गया है यह बख्शीश बड़े ही उत्साह से वह लोग स्वीकार करते हैं इनकी जिन्हें कहीं न कहीं चोरी के करोबार को रोकना है।
इस बार एक कोयला चोर कंबल ओढ़कर कर रहा है अवैध कोयले का कारोबार कारोबार
बताया जा रहा है कि इस बार एक चोर खुद की पहचान छिपाने गहरे कंबल को ओढ़कर कोयला चोरी का कारोबार कर रहा है,यह चोरी करना भी चाहता है और इस चोरी की बदनामी में खुद को चोर कहलाने से भी डरता है,वैसे यह भी गजब का पैंतरा है,लोगों का कहना है भले ही यह काला कंबल ओढ ले वह कौन है यह सभी जानते हैं और उसकी पहचान से सभी वाकिफ हैं। वैसे चोरी भी और और इज्जत भी यह अलग अलग विषय है कोई चोरी के काम में चोर ही कहलायेगा यही सही है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply