Breaking News

रायपुर@ केंद्र सरकार ने 65 आईपीएस अधिकारियों को किया इम्पैनल

Share

छत्तीसगढ़ के चार अधिकारी भी शामिल
रायपुर,12 मई 2025 (ए)।
केंद्र सरकार ने देशभर में भारतीय पुलिस सेवा के 65 अधिकारियों को आईजी अथवा समकक्ष पदों पर इंपैनल करते हुए प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया है. जिसमे छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस अफसर शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में बुलाए गए 65 आईपीएस अफसरों में 2003 से 2006 बैच के 8 अफसर और 2007 बैच के 57 अफसर शामिल हैं।
इस सूची में छत्तीसगढ़ के 2007 बैच के आईपीएस रामगोपाल गर्ग,आईपीएस दीपक झा,आईपीएस जितेन्द्र सिंह मीणा और आईपीएस अभिषेक शाडिल्य का नाम शामिल है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply