रायपुर@ राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की एंट्री से निगमों में बढ़ेगी जवाबदेही या बढ़ेगा प्रशासनिक टकराव

Share


रायपुर,12 मई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार अब नगर निगमों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के नाम पर राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों को तैनात करने जा रही है। रायपुर नगर निगम के दस जोनों में यह बदलाव इसी महीने देखने को मिल सकता है। पहली नजर में यह एक स्वागत योग्य कदम लगता है जहां अनुभवी प्रशासनिक अफसर जनता से जुड़े कामों में बेहतर कार्यान्वयन करा सकते हैं।
लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कदम वास्तव में सुशासन को मजबूत करेगा या फिर निगम के पुराने सेटअप में एक नई तरह की खींचतान की शुरुआत करेगा? वर्तमान में जोन कमिश्नरों के रूप में नगरपालिका सेवा के अधिकारी काम कर रहे हैं, जिनका ग्रेड पे और रैंक कार्यपालन अभियंताओं से भी नीचे है। ऐसे में जब डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसर इन पदों पर बैठेंगे, तो प्रशासनिक संतुलन और अधिकारों का टकराव स्वाभाविक होगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply