15 लाख देंगे,जिंदगीभर राशन मिलेगा,नौकरी भी,एफ आईआरदर्ज
बिलासपुर,12 मई 2025 (ए)। इंजीनियरिंग बेरोजगार युवक,मंयक पाण्डेय,अपनी पत्नी और एक स्कूल की प्रिंसिपल पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पुलिस की शरण में पहुंचा है। आरोप बेहद गंभीर है। मामला पुलिस जांच में है और यदि आरोप सही पाए गए, तो यह राज्य में धर्मांतरण से जुड़े मामलों में एक बड़ी मिसाल बन सकता है। स्कूल के प्राचार्य पर आरोप है कि उसने युवक को धर्म परिवर्तन के लिए पैसे और नौकरी का लालच दिया।
जबरन बेप्टिस्मा कराया गया
बेरोजगार युवक मंयक पाण्डेय ने चकरभाठा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी रंजना पाण्डेय,जो कि मध्यप्रदेश की रहने वाली है,अब ईसाई धर्म अपना चुकी है। मंयक का आरोप है कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारी की प्रिंसिपल केरोलाईन मैरी ने उसकी पत्नी का जबरन बेप्टिस्मा कराया और अब उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रही हैं।
पैसों का दिया लालच
मंयक ने कहा कि उनको धर्म बदलने के एवज में 50 हजार रुपए से 15 लाख तक नकद और नौकरी का लालच देने की कोशिश भी की गई । मंयक ने कहा कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखता है और धर्म परिवर्तन का यह दबाव उसे मानसिक रूप से तोड़ रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur