अंबिकापुर@कृषि विभाग मे नौकरी लगवादेने के नाम पर छात्रा से 12.30 लाख की ठगी

Share


अंबिकापुर,12 मई 2025 (घटती-घटना)। कृषि विभाग में नौकरी लगाने का झांसा युवती ने छात्रा से 12 लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। युवती ने खुद को कृषि विभाग में ऑफिसर बताती थी। जब नौकरी नहीं लगी और रुपए वापस नहीं किए तो पीडि़ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नेम्हंती तिग्गा शहर के मिशन चौकी की रहने वाली है। इसकी पहचान वर्ष 2023 में कोरबा के बांकी मोगरा निवासी सरोज कुंवर के साथ हुई थी। नेम्हंती तिग्गा उस दौरान बीएड कर रही थी। सरोज कुंवर ने खुद को कृषि विभाग का एमएचओ ऑफिसर बताया था। नेम्हंती तिग्गा और सरोज कुंवर ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया था और दोनों के बातचीत होती थी।
जनवरी 2023 में सरोज कुंवर ने बताया कि, उसका तबादला अंबिकापुर हो गया है, वो अंबिकापुर में ज्वाइन करने वाली है। कृषि विभाग में दो, तीन पद खाली है, जिसमें वह नेम्हंती तिग्गा की नौकरी लगा देने की झांसा दी। इसके लिए वह बताया था कि रुपए लगेंगे।
नौकरी के झांसे में आकर नेम्हंती तिग्गा ने जनवरी 2023 से मई 2025 तक नेम्हंती तिग्गा ने किश्तों में सरोज कुंवर को 12 लाख 32 हजार रुपए दे दिया। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी तो नेम्हंती तिग्ग ने पैसे वापस मांगे तो सरोज कुवंर ने टाल मटोल कर रही थी।

420 का अपराध दर्ज
इधर नौकरी न लगने व रुपए वापस नहीं किए जाने से पीडि़ता काफी परेशान थी। परेशान होकर नेम्हंती तिग्गा ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने सरोज कुंवर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply