Breaking News

एमसीबी/कोरिया@एक तरफ सुशासन तिहार दूसरी तरफ एमसीबी जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई के ईंट भट्ठे से 8 टन चोरी का कोयला जब्त

Share


-रवि सिंह-
एमसीबी/कोरिया,12 मई 2025 (घटती-घटना)। संयुक्त कोरिया कहें या नवीन जिला एमसीबी और कोरिया जिले को अलग अलग माने दोनों ही स्थिति में एक चोरी का व्यवसाय आजकल दोनों जिलों में काफी सुर्खियों में है,जिसमें एक तरफ चोरी के इस कारोबार को बंद कराने को लेकर सााधारी दल भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष खुलकर कोयला चोरों के खिलाफ अपना अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कोयला चोर इस अभियान को धता बताकर कोयला चोरी का व्यापक स्तर पर काम कर रहे हैं। दोनों जिले में कोयला चोरी संयुक्त जिला होते हुए कई दशकों से चला आ रहा है जो आज भी जारी है जिसे बंद कराने दोनों जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष खुलकर मुखर भी हो रहे हैं और इसे बंद कराने एक तरफ एक जिलाध्यक्ष ज्ञापन दे रही हैं अपनी ही सरकार में वहीं दूसरी तरफ एक जिलाध्यक्ष भाजपा तो खुद छापेमार कार्यवाही कर रहे हैं और कोयला चोरों को परेशान कर रहे हैं। कोयला चोर भी कोई और नहीं राजनीतिक दलों से जुड़े लोग ही हैं जो साा का धौंस बताकर कहीं पैसा चुकाकर कोयला चोरी कर रहे हैं देश की अमूल्य खनिज संपदा का अपने हित के लिए वह दोहन कर एक तरह से राष्ट्रद्रोह कर रहे हैं। वैसे छाीसगढ़ की वर्तमान भाजपा सरकार सुशासन के नाम पर काफी खुद का प्रचार कर रही है वहीं अभी प्रदेश में सुशासन तिहार भी मनाया जा रहा है जहां लोगों की समस्याओं मांगो का निराकरण भी किया जा रहा है ऐसा दावा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई के यहां कोयला पकड़े जाने से कुछ दिनों या एक दिन पहले भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोयला चोरी बंद कराने ज्ञापन सौंपा था
वैसे इस मामले में सबसे बड़ी जानकारी जो रोचक भी है वह यह सामने आई है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई के यहां कोयला पकड़े जाने के ही कुछ दिनों या एक दिन पहले भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोयला चोरी बंद कराने ज्ञापन सौंपा था और इसी के तारतम्य में यह कार्यवाही मानी जा रही है जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष का भाई संलिप्त पाया गया है चोरी के कोयले के भंडारण मामले में वहीं कोयला जहां से बरामद हुआ है वह एक अवैध ईंट भट्ठा है जिसके संचालन की भी अनुमति भाजपा मंडल अध्यक्ष के पास नहीं है ऐसा बताया जा रहा है। वैसे भाजपा मंडल अध्यक्ष के अवैध ईंट भट्ठे पर खनिज विभाग क्या कार्यवाही करता है यह आगे बात सामने आएगी फिलहाल चोरी का 8 टन कोयला खनिज विभाग ने जत किया है। देखा जाए तो एमसीबी और कोरिया जिले में भाजपा जिलाध्यक्षों का कोयला चोरों के खिलाफ जारी अभियान आरंभ में ही सवालों के दायरे में आ गया है क्योंकि कोयला चोरों में भाजपा के ही सफेदपोशों का नाम सामने आ रहा है और दोनों जगह अब बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों से भाजपा के वह कोयला चोर भी नाराज हैं जो पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता हैं। वैसे केवल भाजपा के लोग ही कोयला चोर हैं ऐसा नहीं है यह सूत्रों का कहना है, सूत्रों की माने तो भाजपा कांग्रेस दोनों से जुड़े सफ़ेदपोश इस काले चोरी के धंधे से जुड़े हुए हैं और इसमें वह हांथ काला करते आ रहे हैं और दोनों दलों के कोयला चोरों की अपनी अपनी सरकार के कार्यकाल में भूमिका मात्र बदल जाती है और सााधारी दल वाले को आगे रखते हुए यह कारोबार अनवरत जारी है।
भाजपाई की वजह से सुशासन तिहार अभियान को भी लग रहा है धक्का …
एक तरफ सुशासन और दूसरी तरफ कुशासन जैसा मामला कहीं नजर आ रहा है तो वह कोयला चोरी के क्षेत्र में नजर आ रहा है जहां अपने ही कुछ पार्टी के लोगों के कारण भाजपा की दोनों जिले में अब फजीहत हो रही है और साथ इससे प्रदेश सरकार के सुशासन तिहार अभियान को भी धक्का लग रहा है अभियान की पोल खुल रही है क्योंकि यदि सुशासन सही मायने में होता प्रदेश में देश की संपçा कोयला ऐसे ही कोई नहीं लूटता और न ही किसी को लूटने की छूट मिलती,कोयला चोरी को लेकर दोनों जिले में यह हालात हैं कि दोनों जिले के भाजपा कांग्रेस से जुड़े कई सफेदपोश जहां इस कोयला चोरी के करोबार में अपना हाथ काला कर रहे हैं वहीं वह पार्टी की अपनी अपनी छवि धूमिल होने की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला एमसीबी जिले के चिरमिरी से सामने आया है जहां 8 टन कोयला चोरी का कोयला खनिज विभाग ने पकड़ा है वह भी यह कोयला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई के यहां से पकड़ा गया है साथ ही साथ यहां यह भी बताना जरूरी है कि पकड़ा गया कोयला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई के अवैध ईंट भट्ठे में रखा गया था।
कोयला चोरों में शामिल पार्टियों के नेताओं की भी अलग-अलग भूमिका है इस चोरी के धंधे में?
कोयला चोरों में शामिल पार्टियों के नेताओं की भी अलग-अलग भूमिका है इस चोरी के धंधे में,बताया यह जाता है कि इसमें कुछ कोयला चोर ऐसे भी हैं कि जो इसके बिना अस्तित्व ही नहीं रखते और उनका रोजी रोटी पेट पर्दा सबकुछ यही चोरी का धंधा है वहीं उनके परिवार की आजीविका का भी यही चोरी मात्र एक माध्यम। भाजपा जिलाध्यक्षों के कोयला चोरी बंद किए जाने वाले चलाए जा रहे अभियान से दोनों जिलों के दोनों दलों के कोयला चोर फिलहाल परेशान हैं और पहली बार वह ऐसा प्रतिबंध होना बता रहे हैं और इसके पीछे वह जिलाध्यक्षों को ही कोश रहे हैं। बताया जाता है कि यह कारोबार साल में कई करोड़ों का होता है जहां चोरी के इस कोरबार से जुड़े लोग साल भर के लिए आजीविका का जुगाड अपना बनाते हैं और फिर वह बरसात में इसे बंद कर पुनः ठंड आने का इंतजार करते हैं जिससे वह चोरी कर आगामी अपने घर परिवार पेट पर्दे को चलाने का जुगाड बना लें।इस बीच सबका हिस्सा ईमानदारी से दिए जाने की बाते भी सामने आती हैं और बताया जाता है कि रात में इन्हें कोयला चोरी के लिए पूरी छूट मिलती है वहीं सुरक्षा की जिम्मेदारी वह लोग उठाते हैं चंद पैसों की लालच में जिनका जिम्मा इस चोरी को रोकने का होता है, कहने का मतलब कोई ईमान बेच रहा है स्वाभिमान बेच रहा है कोई देश की अमूल्य खनिज संपदा बेच रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply