- स्थगित कर दिए ये 3 टूर्नामेंट
इस्लामाबाद,11मई 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बाद सीजफायर का फैसला आपसी सहमति से हो गया। अभी दोनों देश 12 मई को एक बार फिर इस मुद्दे पर बात करेंगे। पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को लगातार निशाना बनाया और भारत ने उसके हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। अब सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान घबरा रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड सेकेण्ड टूर्नामेंट,रीजनल इंट्रा-डिस्टि्रक्ट चैलेंज कप और इंटर-डिस्टि्रक्ट अंडर-19 वन-डे टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। पीसीबी की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये टूर्नामेंट में बाद में वहीं से शुरू होंगे,जहां पर इन्हें रोका गया है। आने वाले समय में संशोधित शेड्यूल साझा किया जाएगा। प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड II टूर्नामेंट अप्रैल में शुरू हुआ और इसे मई के चौथे हफ्ते तक चलना था। इसका फाइनल 22 मई को होना था।